कोरोना वायरस से चौथे मरीज की मौत, दोनों अस्पतालों को किया सील

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से चौथे मरीज की मौत हो गई। प्रशासन के आदेश पर दोनों अस्पतालों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।;

Update: 2020-04-08 11:57 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव 76 वर्षीय महिला मरीज की मौत हो गई। यह महिला आगरा की रहने वाली है। अब तक कुल चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि महिला के विदेश से लौटे पौत्र में कोरोना संक्रमण पाया गया था। इसके संपर्क में आने से यह महिला भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का शिकार हो गई। कुछ दिनों से उनका इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई।

हालांकि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले बस्ती, मेरठ और वाराणसी में तीन संक्रमितों की मौत हो चुकी है।  कोरोना पॉजिटिव मरीज आगरा के कमलानगर की रहने वाली थी। बुजुर्ग महिला को अस्थमा की बीमारी थी। इस कारण कुछ दिनों से खांसी से परेशान थी।

हालात को देखते हुए तरुण सिंघल हॉस्पिटल समेत दो निजी अस्पतालों में इलाज चला। बावजूद कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद 6 अप्रैल को कोरोना टेस्ट कराया गया। सात अप्रैल को मिली रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि की गई।

इसके बाद उन्हें मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। डीएम के अनुसार उनका पौत्र 15 मार्च को नीदरलैंड से लौटा था। पौत्र के संपर्क में आने से महिला कोरोना संक्रमित हो गई।  प्रशासन के आदेश पर दोनों अस्पतालों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

 





Tags:    

Similar News