नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से किया बलात्कार, दो साल से चल रहा था प्रेम संबंध
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार कर दिया गया। यह घटना प्रतापगढ़ के मानधाता थाना क्षेत्र की दो साल पहले की है।;
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक युवती के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर लगातार बलात्कार करता रहा। विरोध करने पर पिटाई भी किया करता था। यह घटना प्रतापगढ़ के मानधाता थाना क्षेत्र की दो साल पहले की है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी इशाक कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया।
दो साल पहले की घटना
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि आरोपी इशाक कर्नलगंज थाने के सामने कपड़े की दुकान लगाता था। दो साल पहले पीड़िता ने उसके दुकान पर कपड़े खरीदने गई थी। जिसके बाद से ही धीरे- धीरे दोनों के बीच दोस्ती होने लगी। कुछ दिन बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गया।
अचानक एक दिन आरोपी ने पीड़िता को अपने घर पर बुलाया। आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को पिला दिया। मौका का फायदा उठाकर आरोपी ने बलात्कार कर दिया। साथ ही आरोपी के पिता, भाई, मां और बहन मिलकर पिटाई भी की।
वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता और आरोपी इशाक कुरैशी दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। हालांकि पीड़िता के बयान के तहत हमने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के तहत आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद ही मामला खुलकर सामने आ सकेगा।