डॉ. कफील ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल, कहा- मुख्य आरोपी बीजेपी सांसद की अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी

डॉ. कफील ने पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए पूछा कि जिन दो लोगों ने मेरे भाई के ऊपर हमला कराया पुलिस ने उन्हें तो कभी भी पूछताज के लिए ना बुलाया और ना ही अभी तक उनकी गिरफ्तारी हुई।;

Update: 2018-07-01 19:50 GMT

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से चर्चा में आए डॉक्टर कफील खान ने अपने भाई कासिफ खान पर हमले की ठीक से जांच नहीं होने पर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। डॉक्टर कफील ने मामले की जांच कर रही यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने दिखाने के लिए उन लोगों को गिरफ्तार किया हैं जिनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं हैं।

डॉ. कफील ने पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए पूछा कि जिन दो लोगों जिसमें बीजेपी सांसद कमलेश पासवान और सतीश नागरिया पर मेरे भाई के ऊपर हमला करने का शक है पुलिस ने उन्हें तो पूछताज ना बुलाया और ना ही उनकी गिरफ्तारी की।

डॉक्टर कफील ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की ठीक ढंग से जांच नहीं कर रही है। आपको बता दे कि डॉ. कफील खान गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 63 बच्चों की मौत के बाद चर्चा में आए थे।

ये भी पढ़ेःभाजपा सांसद कमलेश पासवान के इशारे पर हुआ भाई पर हमलाः डॉ. कफील खान

डॉ. कफील पर बच्चों की मौत का आरोप लगा था। जिसके चलते उन्हें सात महीने तक जेल में रहना पड़ा था। अभी हाल ही में डॉ कफील केरल में निपाह वायरस के मरीजों के इलाज के लिए केरल गए थे। 

ये पूरा मामला

आपको बता दे कि इसी महीने की यानी जून 10 तारीख को रात के दस बजे दो अज्ञात हमलावरों ने डॉक्टर कफील के भाई काशिफ पर गोलियों से हमला किया था। इस हमले में काशिफ के हाथ, गर्दन और चेहरे पर गंभीर चोंटे आई थी। गनीमत रही की इस हमले में काशिफ को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News