Centre Of Excellence से डिजिटल होगा हरियाणा, युवाओं को मिलेंगे नौकरी के अवसर

मनोहर लाल खट्टर की हरियाणा सरकार गुरुग्राम में centre Of Excellence की शुरुआत करने जा रही है। हरियाणा सरकार की centre Of Excellence की पहल से प्रदेश के युवाओं में रोज़गार के अवसर और स्टार्ट अप को बढ़ावा मिलेगा।;

Update: 2019-12-20 16:57 GMT

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति में तेज़ी लाने के लिए एक सकारात्मक पहल की है। हरियाणा सरकार गुरुग्राम में Centre Of Excellence की शुरुआत करने जा रही है। मनोहर लाल खट्टर की हरियाणा सरकार मानती है कि इस पहला से रोज़गार के अवसर पैदा होंगे। उनका यह भी मानना है कि इससे स्टार्ट अप को भी बढ़ावा मिलेगा। मनोहर लाल खट्टर की सरकार का वादा है कि इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधारात्मक बदलाव होगा और अर्थव्यस्था बढ़ेगी।

ब्लॉकचैन टैक्नोलॉजी पर बनने वाले इस सेंटर को 10 हज़ार वर्ग फुट पर बनाया जाएगा इसमें 25 करोड़ रुपयों का खर्चा आएगा और इसे बनने में लगभग 5 वर्ष का समय लगेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें लगभग 100 स्टार्ट-अप कंपनियों को फायदा पहुंचेगा। इसका काम अगले वर्ष की शुरुआत में किया जाएगा। इसकी शुरुआत करने का उद्देश्य हरियाणा में डिजिटल टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना है। हरियाणा को और यहां के लोगों को सशक्त और समृद्ध करना है। प्रदेश की सरकार का मानना है कि इससे युवाओं के लिए अवसर तो पैदा होंगे ही साथ ही साथ कुछ नया और हटकर करने वाले लोगों की सोच को भी बढ़ावा देगा।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News