विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या से पहले, इस नेता की भी हो चुकी है हत्या, ट्विटर पर लोग कर रहे कमेंट
विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या के बाद ट्विटर पर समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि लखनऊ में दिनदहाड़े हिन्दू महासभा के अध्यक्ष की हत्या से आम जनमानस में दहशत है। उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। निकम्मी सरकार तत्काल इस्तीफा दे।;
विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की रविवार सुबह लखनऊ के हजरतगंज के पास ग्लोब पार्क में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रणजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए बाहर गए थे। इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर पर गोलीमार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बता दें कि 18 अक्टूबर 2019 को भी कुछ इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था। हिन्दू महासभा के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या उनके ही घर में घुसकर कर दी गई थी।
क्या थे अनुमान
कमलेश तिवारी की हत्या का अनुमान इस तर्ज पर लगाया था कि उन्होंने पैगंबर मोहब्बद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और यह भी कहा था कि आमिर खान और शाहरुख खान जैसे लोगों का सिर धर से अलग करके उनको चौराहे पर टांग देना चाहिए।
कैसे की गई थी हत्या
बता दें कि दो लोग भगवा कुर्ता पहन कर कमलेश तिवारी के घर में घुसे थे। 11 बजकर 47 मिनट से लगभग 36 मिनट तक उनके घर में रहने के बाद गोली मारी गई और उसके बाद 13 बार उनपर चाकू से हमला किया गया था। वैसे तो उनकी टिप्पणी के कारण उनपर 1.5 करोड़ तक का ईनाम भी रखा गया था लेकिन छानबीन में आपसी रंजिश का मामला सामने आया था।
जारी है खोज
हिन्दू महासभा के दो अध्यक्षों की लगातार हत्या लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है। बता दें कि रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में अभी पुलिस अज्ञात मुजरिमों की खोज में लगी है। लेकिन यह हत्या सवाल जरुर पैदा करती है कि आखिर हिन्दू महासभा के अध्यक्षों पर बार-बार हमले के पीछे कहीं कोई बड़ी साजिश तो नहीं?
छ: टीम हुई है गठित
रणजीत बच्चन के अपराधियों को पकड़ने के लिए छ: टीमों का गठन किया गया है। पुलिस सीसीटीवी की भी फुटेज चेक कर रही है। इससे कोई सुराग मिलने की उम्मीद बताई जा रही है।
ट्विटर पर आई प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी ने रणजीत बच्चन के मामले में योगी सरकार को अपना निशाना बनाया है। ट्वीटर पर पार्टी ने लिखा है कि लखनऊ में दिनदहाड़े हिन्दू महासभा के अध्यक्ष की हत्या से आम जनमानस में दहशत है। उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। निकम्मी सरकार तत्काल इस्तीफा दें।
लखनऊ में दिनदहाड़े हिन्दू महासभा के अध्यक्ष की हत्या से आम जनमानस में दहशत! उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है! निकम्मी सरकार तत्काल इस्तीफा दे।https://t.co/rqfhOMrLJr
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 2, 2020
कुछ और लोगों ने किए तीखे कमेंट
पहले कमलेश तिवारी और अब अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन, जिनकी राजधानी के पॉश इलाके में तड़के सुबह गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी जाती है! @myogiadityanath जी के जुमलों में दुरुस्त कानून व्यवस्था का खामियाजा आज निर्दोष जनता भुगत रही है! दुःखद! ॐ शान्ति!
— Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) February 2, 2020
दिल्ली में तो सिर्फ़ नाम की गोली चली ताकि हिंदुओं को नीचा दिखाया जा सके लेकिन यूपी में तो गोली ने हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की जान ही ले ली।
— Abhishek Mishra (@Abhishek_Mshra) February 2, 2020
दिल्ली गोलीकांड पर कोलाहल करने वाले अब मौनधारण कर लेंगे क्योंकि गोली हिन्दू पर चली है नाकि जिहादियों पर।