Jamia Firing : जामिया फायरिंग पर मोदी सरकार की हो रही आलोचना, ट्विटर यूजर्स ने लिया आड़े हाथों
Jamia Firing : गोलीबारी की इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मोदी सरकारी की यूजर्स जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस गोलीबारी की तुलना गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से की जा रही है।;
Jamia Firing : दिल्ली के जामिया में आज राम भक्त गोपाल नाम के एक युवक ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक छात्र घायल हो गया। घायल छात्र का नाम शादाब है और उसे उपाचर के लिए फैमली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोलीबारी की इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मोदी सरकारी की यूजर्स जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस गोलीबारी की तुलना गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से की जा रही है। क्योंकि आज ही के दिन यानी 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली में नाथूराम गोडसे ने गांधी की गोली माकर हत्या कर दी थी।
पुलिस के बीच से आया #आतंकवादी और #जामिया के छात्र को #गोली मारकर बोला ये लो आज़ादी!
— Rasheed Khan Mahigeer (@RMahigeer) January 30, 2020
आखिर इसका जिम्मेदार कौन?
कुछ दिन पहले भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने विवादित नारा "देश के गद्दारो को गोली मारो सालों को" दिया था कही ये उसी की उपज तो नही ?@AmitShah pic.twitter.com/DkOUGf2NP5
ट्विटर यूजर्स मोदी सरकार की खूब कर रहे हैं आलोचना
यार मलिक ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा कि आज के ही दिन बापू महात्मा गांधी जी को गोडसे ने गोली मारी थी। जामिया में चल रहे प्रोटेस्ट में एक संघी ने छात्र को गोली मारी, गोडसे के नाजायज औलाद तुम कल भी देश के गद्दार थे और आज भी हो। वहीं मोहसिन अब्बास ने लिखा कि ये जो दहशतगर्दी है, इसके पीछे वर्दी है। #जामिया #Jamia
ये जो दहशतगर्दी है,
— Mohsin abbas (@iamabbas110) January 30, 2020
इसके पीछे वर्दी है।#जामिया #Jamia pic.twitter.com/476gmnOQ0n
अनुराग ने ही गोली मारने की बात की
समीउल्लाह खान ने लिखा कि जामिया के प्रदर्शन पर फायरींग का अपराधी अनुराग ठाकुर है। इसी ने गोली मारने की अपील की थ। विवेक अग्निहोत्री, अशोक पंडित, अशुल सक्सेना, शुभरस्था और कपिल मिश्रा ये बीमार मानसिकता बाले मुनिवादी लोग हैं जिन्होंने शाहीन बाग और जामिया के प्रति जहर फैलाया है। गोडसे आतंकवादी..
#जामिया के प्रदर्शन पर फायरींग का अपराधी @ianuragthakur है इसी ने गोली मारने की अपील किया था@vivekagnihotri @ashokepandit @AskAnshul @Shubhrastha और @KapilMishra_IND ये बीमार मानसिकता वाले मनुवादी लोग हैं जिन्होने शाहीन बाग और #jamiamilia के प्रति जहर फैलाया है!#Godse_आतंकवादी pic.twitter.com/XSiThCCbd3
— Samiullah Khan (@SamiKhan_CPJ) January 30, 2020
तुम्हारी गोलियां कम पड़ जाएगी,
— Being Ashraf (@Its_Ashrafkhan) January 30, 2020
पर हमारे सीने कम नही पड़ेंगे
तुम क्या #आज़ादी दोगे हमे#हम_लेके_रहेंगे_आजादी #जामिया #जामिया #जामिया#जामिया_प्रोटेस्ट_ज़िंदाबाद pic.twitter.com/tgcOntvWpj
#BJP को शर्म आना चाहिए।जिन बच्चों के हाथ में कलम होना चाहिए उस हाथ में हथियार दे दिया।#अनुराग_ठाकुर जी आपकीं #motivational स्पीच तो #जामिया में काम कर गयी।पर #गोपाल के भविष्य तो खत्म हो गया।😢😢😢😢😢
— भारत (@Rakesh46021002) January 30, 2020
#जामिया के छात्र शादाब को हाथ पर एक दंगाई ने मारी गोली. Sanghiyon के नारे हकीकत में उतारे जा रहे हैंउनके लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले गद्दार/देशद्रोही हैं
— Adil Fareedi (@fareedi_adil) January 30, 2020
गांधी जी के शहीद दिवस के दिन गोडसे फिर निकला है। इस तस्वीर के पीछे खड़ी खाकी वर्दी अंग्रेजो की नही भाजपा की है। pic.twitter.com/XWvD6onY3O
जब देश के मंत्री खुले मंच से गोली मारने का नारा लगा रहे हैं तो जाहिर सी बात है देश के भविष्य पर असर पड़ेगा ।गोली चलाने वाला ये जनता है कि जिसने आदेश दिया है गोली चलाने का वह ज़मानत भी करा देगा#मोदी_शाह_एंटीनेशनल_हैं#मोदी_शाह_एंटीनेशनल_हैं#मोदी_शाह_एंटीनेशनल_हैं#जामिया pic.twitter.com/GrHHU2uQbH
— Salman Shaikh (💯%FB) (@mdsalmanazmi93) January 30, 2020
पहचान कर लीजिए कपड़ों से....
— Anwar raeen Activist (@Anwarraeen123) January 30, 2020
मोदी जी....#जामिया प्रदर्शन : कायर दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में गोडसे भक्त आतंकी ने गोली चलाई ! एक छात्र घायल#JamiaMilliaIslamia #JamiaViolence pic.twitter.com/eLk155Iv1r
अनुराग ठाकूर जी ने गोली की भाषा की थी ! आज जनरल डायर के लोगो ने दिल्ली के #जामिया को जालियनवाला बाग करने की कोशिश की !
— SACHIN KHARAT (@RPIsachinkharat) January 30, 2020
यही मोदी जी का रामराज्य हैं क्या ?
धर्माध सनातनी कहते हैं कलयुग आया हैं !
निरपराध शंबुक को मारने का त्रेता युग आया हैं क्या ? @MiskinSanjay @rajuparulekar
कौन है आरोपी गोपाल
आरोपी गोपाल ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है। वह 12वीं कक्षा में पढ़ता है। गोपाल फेसबुक पर हमेशा भड़काऊ पोस्ट करके हमेशा सुर्खियों में बना रहा है। वह अक्सर फेसबुक पर हथियारों के साथ फोटो भी शेयर करता रहता है।