आजम खान भू माफिया और शिक्षा माफिया है : जयाप्रदा
जयप्रदा यही नहीं रूकी उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने आजम खान के समर्थन में पार्टी के कार्यकर्तओं से तत्काल रामपुर पहुंचे की अपील की। मैं प्रशासन और मुख्यमंत्री से अपील करना चाहती हूं कि जो भी जांच हो, वह अखिलेश यादव पर की जाए क्योंकि वह लोगों को उकसाने और उन्हें रामपुर भेजने के लिए जिम्मेदार हैं।;
बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता जयाप्रदा ने गुरुवार को मुरादाबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में की गई छापे को लेकर समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खान पर तीखा हमला बोला है। deccanchronicle के मुताबिक जयप्रदा ने कहा कि यह व्यक्ति (आजम खान) हर चीज में है, चाहें व भूमि अधिग्रहण हो या किताबें। वह भू-माफिया और शिक्षा-माफिया है।
जयप्रदा यही नहीं रूकी उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने आजम खान के समर्थन में पार्टी के कार्यकर्तओं से तत्काल रामपुर पहुंचे की अपील की। मैं प्रशासन और मुख्यमंत्री से अपील करना चाहती हूं कि जो भी जांच हो, वह अखिलेश यादव पर की जाए क्योंकि वह लोगों को उकसाने और उन्हें रामपुर भेजने के लिए जिम्मेदार हैं।
इसके बाद जयप्रदा ने जुनियर आजम खान (अब्दुल्ला आज़म) पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसा बाप वैसा बेटा। अब्दुल्ला आज़म भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहा है। बता दें कि गुरुवार को धारा 144 का उल्लंघन करने को लेकर पुलिस ने आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म को हिरालत में लिया था। रामपुर में आजम खान के समर्थन में जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने रास्ते में नाकेबंदी कर उन्हें रोका और हिरासत में ले लिया।
मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में छापेमारी के दो दिन बाद यह घटना सामने आई है। छापेमारी के दौरान रामपुर में अन्य संस्थानों से कथित रूप से चुराई गई 100 से अधिक महंगी किताबें बरामद हुईं। मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के मुमताज़ सेंट्रल लाइब्रेरी में सर्चिंग की गई, जिसमें से आज़म खान चांसलर हैं। पुलिस ने 2500 से अधिक महंगी किताबें, चोरी के फर्नीचर और हस्तलिपि बरामद करने का दावा किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App