ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा बोले 'सदर' लखनऊ का सबसे सेंसिटिव इलाका, यहां कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 60 पहुंची
ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने इस दौरान कहा कि 'सदर, लखनऊ का सबसे सेंसिटिव इलाका हो गया है। कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 60 पहुंच गई है।;
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा हॉटस्पॉट घोषित इलाके सदर का जायजा लेने पहुंचे। इस इलाके में सेनिटाइजेशन करवाई जा रही है।समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने इस दौरान कहा कि 'सदर, लखनऊ का सबसे सेंसिटिव इलाका हो गया है।
कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 60 पहुंच गई है। यहां 12 जमाती लोगों से कोरोना शुरू हुआ था। ये पाया गया कि यहां सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं हुआ और लोगों ने लॉकडाउन का भी उल्लंघन किया' गया।
Lucknow Jt Commissioner Naveen Arora visits Sadar area, identified as a hotspot. Says "It has become the most sensitive zone of Lucknow, positive cases increased to 60. It had started with 12 people,who were Jamaatis.Ppl didn't practice social distancing here&violated lockdown.." pic.twitter.com/Y1gMJxh6nn
— ANI UP (@ANINewsUP) April 16, 2020
यूपी में 175 से ज्यादा पर मुकदमे दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलाने, इसे छिपाने और लापरवाही बरतने के मामले में पुलिस ने 11 थानों में मुकदमे दर्ज किए हैं।
लॉकडाउन के दौरान दर्ज इन 27 मुकदमों में 175 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें 23 विदेशी, 5 मुतवल्ली व गाइड के अलावा, तब्लीगी जमात से जुड़े व स्थानीय लोग शामिल हैं।