दिल्ली के बाद कानपुर में प्रदर्शनकारियों ने पेश की मिसाल, हाथों में पोस्टर और गुलाब का फूल लेकर कर रहे प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के कानपुर में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर लोगों को धरना प्रदर्शन जारी रहा। इसी बीच लोगों को हाथों में गुलाब के फूल नजर आए।;

Update: 2019-12-21 10:37 GMT

नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देशभर में चले बवाल के बीच एक नई तस्वीर सामने आ रही है। दिल्ली के बाद अब कानपुर में प्रदर्शनकारियों के हाथों में गुलाब के फुल नजर आए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर लोगों को धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान लोगों को हाथों में पोस्टर और दूसरे हाथ में गुलाब का फूल नजर आया। 

कानपुर एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। आज और कल 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 2 लोग हताहत हुए हैं और कुछ घायल हुए थे जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

इससे पहले दिल्ली के जंतर मंतर पर सीएए और एनआरसी समेत जामिया घटना का विरोध कर रहे छात्रों ने जवानों को गुलाब के फूल देकर अपना संदेश दिया।

लाल किला और मंडी हाउस पर प्रदर्शनकारियों को इजाजत नहीं मिलने पर ये सभी लोग जंतर मंतर पहुंचे थे। जिसमें कई छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता एकजुट हुए थे। इस दौरान जमकर नारे लगाए गए। नारों में कहा गया कि डिजिटल इंडिया, लेकिन इंटरनेट नहीं, जनता मांगे रोजी रोटी, मिलती हमको लाठी गाली" कुछ इस तरह के नारे लगाए गए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News