वाराणसी में दो बच्चों की हत्या के बाद दंपती ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट से हुआ बड़ा खुलासा

वाराणसी के मुकिमगंज में एक दंपती ने अपने दोनों बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद दंपती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।;

Update: 2020-02-14 05:37 GMT

वाराणसी के मुकिमगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक दंपती ने पहले अपने दोनों बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद दंपती ने खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि घर के अंदर दोनों बच्चों के शव बेड पर पड़े थे।

वहीं दूसरे कमरे में दंपती के शव फांसी के फंदे से लटके हुए थे।पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद एसएसपी को उसी कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें बिना किसी पर आरोप लगाए हुए खुद की आर्थिक तंगी होने की वजह बताई गयी है।

सुसाइड नोट से हुआ मौत का खुलासा

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक चेतन तुलस्यान पंखा का कारोबार करता था। जहां कुछ दिनों से कारोबार में मंदी होने की वजह से घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। पुलिस ने बताया कि मृतक चेतन तुलस्यान ने खुदकुशी करने से पहले हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर इस घटना की सूचना दी थी। इतने ही देर में जब तक पुलिस पहुंची तब तक सब की मौत हो चुकी थी।

आईजी का कहना है कि दंपति ने पहले बच्चों को नींद की गोली दी, फिर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद चेतन और उसकी पत्नी ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। संयोग से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें कहा गया कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था। साथ ही, कारोबार में मंदी के कारण घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। जिसके कारण यह कदम उठाना पड़ा।


Tags:    

Similar News