लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की तस्करी, ड्राइवर गिरफ्तार
लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान पुलिस की नजरों से छुपाकर अवैध शराब (Illegal liquor) की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने मौके पर गाड़ी को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।;
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण पर काबू पाने के लिए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को संबोधित करते हुए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) की समय-सीमा को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब का मामला सामने आया है।
नगर निगम की कूड़ा ढोने वाली एक गाड़ी से 52 पेटी शराब बरामद की गई। मौके पर ही पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया। साथ ही गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं गाड़ी में मौजूद चार अन्य लोग मौके पर से फरार हो गया। यह घटना झांसी के दतिया गेट स्थित गुलाम गौस खां पार्क के पास की है।
कूड़े की ढेर में ले जा रहा था शराब की पेटी
बताया जा रहा है कि उन्नाव गेट का रहने वाला रामपाल नगर निगम में काम करता है। वह नगर निगम में कूड़ा ढोने वाली गाड़ी में ड्राइवर का काम किया करता था। जहां सोमवार शाम वह कूड़े की गाड़ी में शराब की पेटी छिपाकर ले जा रहा था। किसी व्यक्ति ने इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान जैसे ही गाड़ी चालक कूड़े की गाड़ी को दतिया गेट स्थित गुलाम गौस खां पार्क के पास की, पुलिस ने घेर लिया। ड्राइवर को नीचे उतार कर गाड़ी की छानबीन करना शुरू कर दी। इस दौरान कूड़े की ढेर में 52 पेटी शराब बरामद हुई।
पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि एक पेटी शराब की कीमत 2,500 रुपये है। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि पुलिस घटनास्थल से गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कामरान, कल्लू और दो अन्य लोग मौके पर से फरार हो गए।
फरार लोगों की तलाशी की जा रही है। सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल चालक से पूछताछ की जा रही है कि शराब कहां से आई और कहां जा रही थी?