Lockdown : OMG लॉकडाउन के बीच दूल्हा-दुल्हन में अनोखे अंदाज में पहनाई एक दूसरे को जयमाला, फोटो वायरल
शादी समारोह के दौरान दूल्हा दुल्हन ने अनोखे अंदाज में एक दूसरे को जयमाला पहनाई। इन दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।;
देश में कोरोना के चलते लॉक टाउन लगा हुआ है। जिसकी वजह से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो कई इस लॉक डाउन में मिसाल बना रहे हैं। ऐसा ही वाक्या उत्तर प्रदेश के मऊ से सामने आया है। जहां एक शादी समारोह के दौरान दूल्हा दुल्हन ने अनोखे अंदाज में एक दूसरे को जयमाला पहनाई। इन दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मऊ के झौनी नगला गांव में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए शादी को किया गया। इस दौरान घर आती ही नहीं बारातियों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया और वहीं दोनों एक दूसरे से दूर दूर नजर आए। इसके अलावा शादी के दौरान दूल्हा दुल्हन ने भी सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन किया और दोनों ने एक दूसरे को लकड़ी की डंडी से जयमाला पहनाई। इनकी यह शादी पूरे इलाके में एक मिसाल बन गई है।
इस गांव के सर्वेश शाक्य ने अपनी बेटी रश्मि की शादी जहानगंज के कोरीखेडा के पंकज कुमार पुत्र रनवीर से की है। इस दौरान लॉग डाउन के बीच दोनों के परिजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए शादी करने का मन बनाया। रविवार को दूल्हे पंकज पिता बहन और भाई के साथ शादी के लिए पहुंचे। जहां दोनों ने मंदिर में बौद्ध रीति रिवाज से शादी की और इस दौरान बराती घराती सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया।
जानकारी के लिए बता दें कि देश में लॉक डाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। लेकिन इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने कुछ हद तक छूट दी है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन में कुछ छूट दी है। वहीं राज्य में शराब की दुकान खोलने का भी ऐलान किया था।