लॉकडाउन के बीच गरीबों के लिए आगे आए ये समाजवादी समर्थक, गांवों में जाकर बांट रहे भोजन
लॉकडाउन (Lockdown) के बीच ये समाजवादी समर्थक मोर्चा के जिलाध्यक्ष गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं। कई क्षेत्रों में जाकर लोगों के बीच भोजन बांट रहे हैं।;
भारत (India) में जब से लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है, तब से देश भुखमरी की मार को सहन कर रहा है। सरकार ने दावा किया कि वे सभी के घरों में मुफ्त में राशन पहुंचा रहे हैं। मगर ये सभी दावे फेल हो गए। ऐसे में अमरोहा जिले (Amroha District) के समाजवादी समर्थक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित यादव के नेतृत्व में गरीब जनता को भोजन खिलाया जा रहा है।
आपको बता दें कि जब से देश में लॉकडाउन (Lockdown) हुआ है, तब से समाजवादी समर्थक मोर्चा (Samajwadi Samarthak Morcha) के जिलाध्यक्ष अंकित यादव के नेतृत्व में गरीबों को राशन की किट दी जा रही है। साथ ही भोजन पैक कर गरीबों में बटवाया जा रहा है। यह काम निरंतर चल रहा है।
इसमें लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। लोगों ने कहा कि यह सहयोग आगे भी ऐसा ही चलता रहे। ताकि लॉकडाउन (Lockdown) के समय-सीमा तक कोई भी गरीब भूखा न रह सकें। समाजवादी समर्थक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित यादव का कहना है कि भूख का कोई मजहब नहीं होता है।
इसलिए बिना किसी भेदभाव किए सभी लोगों को एक दूसरे की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। इसका कारण है कि अभी लॉकडाउन का दौर चल रहा है। इसमें सभी गरीब लोग भूख से दर-दर भटक रहे हैं। ऐसे में हम सबको आगे आना चाहिए और गरीबों को अपने- अपने स्तर से सहायता करनी चाहिए।
इस समय की गई सहायता सबसे बड़ा धर्म का काम है कि हमने भूखों को खाना खिलाया है। अंकित यादव ने कहा की जब तक लॉकडाउन चलेगा, तब तक हम ऐसे ही गरीब जरूरतमंद लोगों की सहायता करेंगे। इस मौके पर अंकित यादव, अशोक कुमार, संजीव यादव, सतीश यादव, विपिन यादव, राहिल खान, शुभम यादव, लवलेश, अंकुर यादव, अक्षय यादव, आदि भी शामिल रहे।