Coronavirus : तब्लीगी जमातियों पर टिप्पणी करने पर युवक की हत्या
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लॉकडाउन (Lockdown) के बीच खुलेआम फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि तबलीगी जमातियों (Tablighi Jamaat) पर टिप्पणी करने के कारण युवक की हत्या कर दी गई।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लॉकडाउन के बीच खुलेआम फायरिंग की गई। रविवार सुबह लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान तबलीगी जमातियों के खिलाफ टिप्पणी करने पर एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना प्रयागराज (Prayagraj) के करेली थाना क्षेत्र के बक्शी मोड़ा की है।
हैरानी की बात है कि लॉकडाउन (Lockdown) के बीच चारों तरफ पुलिस फोर्स फैली हुई है और दूसरी तरफ लोगों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद हत्या करने की घटना हुई।
गांव में तैनात की गई पुलिस फोर्स
मोड़ा गांव निवासी लोटन निषाद चाय की दुकान पर बैठा हुआ था। कुछ लोग कोरोना लॉकडाउन को लेकर बात कर रहे थे। इसी दौरान लोटन ने तबलीगी जमातियों (Tablighi Jamaat) पर टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी को लेकर उसी गांव के मोहम्मद सोना के साथ विवाद शुरू हो गया।
देखते ही देखते यह मामला मारपीट का रूप ले लिया। इससे गुस्साए मोहम्मद सोना ने तमंचे से लोटन पर फायरिंग कर दी। इससे लोटन की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां देखा कि मोहम्मद सोना ने लोटन को गोली मार दी।
गुस्साए भीड़ ने मोहम्मद सोना की जमकर पिटाई करना शुरू कर दी। वहीं कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी मोहम्मद सोना को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले को देखते हुए पूरे गांव में फोर्स तैनात कर दिया है।
पुलिसकर्मियों पर कारवाई का आदेश
इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बीच चाय की दुकान का खुलना नियम विरूद्ध है। इसके लिए पुलिस जिम्मेदार है। लॉकडाउन का पालन कराने में लापरवाही बरती गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरससंक्रमितों की संख्या रविवार तक 234 हो गई है। इनमें से 94 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। अभी तक 1,302 जमात की पहचान हुई है। इनमें से 1000 जमातियों को क्वारैंटाइन किया गया है।