यूपी चुनाव परिणाम: जीतने के बाद आखिर क्यों आठवें दिन इस्तीफा देने की बात कर रहे आजम खान

अपने विवादित बयानों के कारण पूरे चुनाव में चर्चा में रहे सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने रामपुर लोकसभा सीट जीत लिया है। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने वोटरों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुझे हर वर्ग, धर्म और जाति का वोट मिला है।;

Update: 2019-05-24 05:16 GMT

अपने विवादित बयानों के कारण पूरे चुनाव में चर्चा में रहे सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने रामपुर लोकसभा सीट जीत लिया है। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने वोटरों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुझे हर वर्ग, धर्म और जाति का वोट मिला है।

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सभी धर्मों का वोट नहीं मिला होगा तो वह आठवें दिन लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगा। आजम खान ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी जिम्मेदारियां खुले दिल से पूरी करनी चाहिए। उन्हें जो जनमत मिला है उसका हम सम्मान करते हैं।

साथ ही रामपुर की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता ने जो दायित्व दिया है उसे वह पूरी ईमानदारी से पूरा करेंगे। उनके बोझ को महसूस करते हुए उनके इस कर्ज को चुकाएंगे गठबंधन प्रत्याशी आजम खान ने जया प्रदा को 109997 वोटो से हराया।

आजम को रामपुर से 559177 वोट मिले, भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा को 449180 वोट मिले। कांग्रेस के संजय कपूर के हिस्से 35009 वोट ही आए। जया प्रदा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमने किसी का नाम नहीं लिया, फिर भी मीडिया ने हमपर घटिया इल्जाम लगाए, हमारे दिवंगत माता-पिता को गालियां दी गई। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News