लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए भरा नामांकन, भाजपा से निरहुआ पेश कर रहे चुनौती

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ की सदर लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ नरेश उत्तम व महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी व बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मित्र भी मौजूद होंगे।;

Update: 2019-04-18 05:22 GMT

बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ की सदर लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। अखिलेश यादव ने नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नफरत की दीवार खड़ी कर रही है। हम उस दीवार को गिरा देंगे। इस दौरान उनके साथ नरेश उत्तम व महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी व बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मित्र भी मौजूद रहे।

आजमगढ़ में नामंकन के बाद वह बैठौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली में अपनी संबोधन खत्म करने के बाद वह वाराणसी के बाबत पुर के लिए रवाना होंगे और वहां से सीधे लखनऊ चले जाएंगे। सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण रोड शो का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

आजमगढ़ की इस हाईप्रोफाइल सीट पर अखिलेश यादव के सामने भाजपा की तरफ से दिनेश लाल यादव निरहुआ चुनौती पेश कर रहे हैं। दिनेश लाल ने हालहि में भाजपा की सदस्यता ली है। पिछले दिनों उनके रोड शो में पत्थरबाजी हो गई थी। साथ ही वहां में अखिलेश के समर्थन में नारेबाजी भी हुई थी। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News