लोकसभा चुनाव 2019: चंदौली में बोले पीएम मोदी- प्रधानमंत्री पद की बात पर सब अपना-अपना दावा लेकर अपनी-अपनी ढफली बजाने लगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के सातवे चरण के चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली पहुंचे हैं। यहां पर पीएम मोदी ने एक सार्वजनिक रैला को संबोधित करते हुए अपनी जीत का दावा किया साथ ही महागठबंधन और कांग्रेस पर हमला भी बोला है।;

Update: 2019-05-16 07:38 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के सातवे चरण के चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली पहुंचे हैं। यहां पर पीएम मोदी ने एक सार्वजनिक रैला को संबोधित करते हुए अपनी जीत का दावा किया साथ ही महागठबंधन और कांग्रेस पर हमला भी बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी 8 सीटें, 10 सीटें, 20-22 सीटें, 30-35 सीटें लाकर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन देश फिर कह रहा है 'फिर एक बार मोदी सरकार'। 

ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोलकाता में भाई अमित शाह के रोड शो के दौरान टीएमसी के गुंडों ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया। ऐसा करने वालों को कठोर सज़ा दी जानी चाहिए। विद्यासागर जी के विजन के लिए समर्पित हमारी सरकार, उसी जगह पर पंचधातु की एक भव्य मूर्ति की स्थापना करेगी। कुछ महीने पहले पश्चिमी मेदिनीपुर में मेरी रैली में टीएमसी ने अराजकता फैलाई गई थी।

इसके बाद ठाकुरनगर में तो ये हालत कर दी गई थी कि मुझे अपना संबोधन बीच में छोड़कर मंच से हटना पड़ा था। आज दमदम में मेरी रैली है, देखते हैं दीदी ये रैली होने देती हैं या नहीं। विपक्ष पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग झूठ और अफवाह फैलाकर हमारे किसानों को गुमराह करना चाहते हैं। मैं आज यहां से पूरे देश के किसानों को बता देना चाहता हूं कि जो पैसे आपके खातों में भेजे जा रहे हैं वो आपके अपने हैं, आपकी सहायता के लिए हैं। उन पैसों को आपसे कभी भी वापस नहीं लिया जायेगा।

हमारी नीति एकदम साफ है। हमारे जवानों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। खतरा चाहे सीमा के भीतर हो, या सीमा पार, हम आतंकियों को घुसकर मारेंगे। भारत का खाकर पाकिस्तान के गुण गाने वाले अलगाववादियों के साथ हम सख्ती से निपट रहे हैं। चंदौली सहित पूर्वांचल का ये क्षेत्र धान के लिए मशहूर है। यहां के शुगर फ्री चावल की बड़ी चर्चा रही है। अब बनारस में इंटरनेशलन राइस रिसर्च भी बन गया है। आपके शुगर फ्री चावल की पहचान और बनारस का रिसर्च सेंटर, यहां के किसानों की बहुत बड़ी ताकत बढ़ाने वाला है।

21वीं सदी का युवा आज देश को 2014 से पहले के दौर में वापस भेजने के लिए तैयार नहीं है। ये वो दौर था- जब आए दिन घोटालों की खबरें अखबार में आती रहती थीं। ये वो दौर था- जब भ्रष्टाचार के खिलाफ देश सड़कों पर था। हम उस राजनीतिक और सामाजिक संस्कृति में पले बढ़े हैं जहां खुद से बड़ा दल और दल से बड़ा देश होता है। यहीं की संतान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूल्यों को हमने आत्मसात किया है। हमने भारतीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए सबका साथ, सबका विकास का रास्ता अपनाया है।

सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध, एयर स्ट्राइक का विरोध, घुसपैठियों की पहचान का विरोध, नागरिकता कानून का विरोध, तीन तलाक के कानून का विरोध, OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विरोध, कदम कदम पर मोदी का विरोध करना सिर्फ यही इनका मॉडल है।

विपक्षी 8 सीटें, 10 सीटें, 20-22 सीटें, 30-35 सीटें लाकर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन देश फिर कह रहा है 'फिर एक बार मोदी सरकार'। बुरी तरह हार देखकर सपा-बसपा सहित ये तमाम महामिलावटी आज पूरी तरह से पस्त है। बेंगलुरु में एक दूसरे का हाथ पकड़ के फोटो खिंचवाई थी। जैसे ही प्रधानमंत्री पद की बात आई तो सब अपना-अपना दाव लेकर अपनी-अपनी ढपली बजाने लग गए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News