Lucknow Bomb Blast : लखनऊ की वजीरगंज कोर्ट में बम धमाके की ये है वजह

Lucknow Bomb Blast : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक अदालत में गुरुवार दोपहर एक बम विस्फोट हुआ। जिसमें कई वकील घायल हो गए। पुलिस जांच में मामले का खुलासा किया गया।;

Update: 2020-02-13 10:46 GMT

Lucknow Bomb Blast : लखनऊ की वजीरगंज कोर्ट में गुरूवार दोपहर को अचानक बम धमाका हुआ। इस दौरान कोर्ट के अंदर कई वकील मौजूद थे। जिसके चलते लोगों के बीच भगदड़ मच गई। वहीं बम धमाके से कई वकील घायल हो गए। हालांकि अब तक किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। कोर्ट परिसर के अंदर ही तीन जिंदा बम बरामद किए गए है। वहीं एक बम कोर्ट परिसर के अंदर ही फट गया। 

सूत्रों के अनुसार यह धमाका वकीलों पर हमला करने के लिए किया गया। लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि हमलावरों ने संजीव लोधी नाम के एक वकील को निशाना बनाकर यह हमला किया। वहीं संजीव लोधी ने आरोप लगाया है कि 10 से अधिक युवकों ने उसके चैंबर को निशाना बनाया था। 

धमाके की ये है वजह

लखनऊ के वजीरगंज कोर्ट परिसर में गुरुवार को दोपहर बम धमाका हुआ। जिससे मौजूद वकीलों के बीच भगदड़ मच गई। धमाके में कई वकील घायल हो गए। हालांकि किसी की मौत होने की सूचना नहीं मिली है। वहीं पुलिस ने इस धमाके में खुलासा किया है कि यह धमाका दो वकीलों के बीच आपसी विवाद के चलते किया गया था। 

अचानक यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने देशी बम से हमला कर दिया। जिसमें वकील संजीव लोधी समेत कई अन्य वकील भी घायल हो गए। वहीं पुलिस की पूछताछ में संजीव लोधी ने बताया कि हमलावरों ने निशाना बनाकर यह हमला किया। साथ ही लोधी ने सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर खुद के लिए सुरक्षा की मांग की है।

Tags:    

Similar News