आपदा पीड़ितों की मदद को लेकर मायावती ने की योगी सरकार से अपील
उत्तर प्रदेश में आँधी, बारिश और ओलावृष्टि से हुए जान-माल के व्यापक नुक़सान पर दुःख व्यक्त करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को सरकार से तत्काल आपदा पीड़ितों की माकूल मदद करने की अपील की है।;
उत्तर प्रदेश में आँधी, बारिश और ओलावृष्टि से हुए जान-माल के व्यापक नुक़सान पर दुःख व्यक्त करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को सरकार से तत्काल आपदा पीड़ितों की माकूल मदद करने की अपील की है।
मायावती ने अलीगढ़ में दो साल की मासूम बच्ची के साथ घृणित हिंसा की भी निंदा करते हुए दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की सरकार से मांग की है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उप्र में कल रात तेज़ आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के कारण जान-माल की व्यापक हानि अति-दुःखद है। सरकार तुरन्त ही पूरी संवेदनशीलता के साथ सक्रिय होकर सभी पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता एवं राहत आदि देने के लिए आगे आये।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को आंधी-तूफान और बिजली गिरने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी तथा 48 अन्य घायल हो गये।
इस बीच मायावती ने अलीगढ़ की वारदात की निंदा करते हुये कहा, ''अलीगढ़ में दो साल की मासूम बच्ची के साथ नृशंस व्यवहार एवं हत्या अति-शर्मनाक व दुःखद है। उप्र सरकार तुरन्त कानून का राज स्थापित करने के लिए सख्त कार्रवाई करके दोषियों को सलाखों के पीछे भेजे।''
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App