देश में जारी लॉकडाउन के बीच 'सेतु' हेल्पलाइन सेवा जारी, ये होगा फायदा
इसे लॉन्च करने के 72 घंटों के अंदर ही इसे 100 से अधिक डेस्टिनेशन स्टेशनों से जोड़ा जा चुका है। इसके लिए एक हेल्पलाइन नं. 8888261234 जारी किया गया है।;
देश में जारी लॉकडाउन के बीच लोगों के लिए 'सेतु' हेल्पलाइन सेवा जारी की गई है। इज्ज़तनगर रेल डिवीज़न कमर्शियल अधिकारी नीतू एसआर ने बताया कि मुरादाबाद-बरेली, भारतीय रेलवे ट्रैफिक सर्विस ऑफिसर ने लॉकडाउन के बीच 'सेतु' हेल्पलाइन जारी की है। इसकी मदद से लोग जरूरी सामान जैसे दवाइयां, कच्चा माल इत्यादि रेलवे की टाइम टेबल पार्सल ट्रेनों के जरिए किसी भी गंतव्य स्टेशन तक पहुंचा सकते हैं।
इसे लॉन्च करने के 72 घंटों के अंदर ही इसे 100 से अधिक डेस्टिनेशन स्टेशनों से जोड़ा जा चुका है। इसके लिए एक हेल्पलाइन नं. 8888261234 जारी किया गया है। इसके अलावा आप Sr. DCM या DOM के नंबरों पर फोन करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि भारत लॉकडाउन को चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए 'सेतु' हेल्पलाइन सेवा जारी की गई है।
भारत में कोरोना वायस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28 के पास पहुंचा
भारत में कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 1607 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज आए हैं। देशभर में पिछले दो दिनों से लगातार डेढ़ हजार से अधिक कोरोना वायरस संक्रमित सामने आए रहे हैं।
हालांकि 26 अप्रैल को नए मामलों में मामूली कमी आयी है। 25 अप्रैल को 1835 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। लेकिन 26 अप्रैल को 1607 मरीज मिले हैं। दूसरी तरफ देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27890 पर पहुंच गई है। इनमें से 20486 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 6523 संक्रमित उपचार के बाद घर जा चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस महामारी से 881 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में लोगों ने दम तोड़ा है।