CTET Exam में पास करवाता था सॉल्वर गैंग, पढ़े-लिखे युवाओं को रख रखा था नौकरी पर
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सॉल्वर गैंग को पकड़ा है। सॉल्वर गैंग CTET Exam में फर्जी अभ्यर्थियों से परीक्षा दिलावाता था। यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने इसका खुलासा किया है।;
उत्तर प्रदेश में CTET Exam में फर्जी अभ्यर्थी बैठ रहे हैं। 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये में परीक्षा पास करवाने का वादा भी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है। टास्क फोर्स ने रविवार देर शाम गैंग को पकड़ा है।
यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। गैंग के 10 सदस्यों को पकड़ा गया है जो कि पूरे प्रदेश में परीक्षा पास करवाते थे। इसके लिए फर्जी अभ्यर्थियों को किराए पर लेते थे। किसी दूसरे अभ्यर्थी की जगह भेजकर परीक्षा पास करवाते थे। टास्क फोर्स के मुताबिक प्रश्नपत्र हल करने के लिए पढ़े लिखे युवकों को नौकरी पर रखा हुआ था। गैंग के पास से 61,630 रुपए नकद मिले हैं। जबकि 4 आधार कार्ड, 6 फर्जी पैन कार्ड और 2 फर्जी वोटर आईडी कार्ड जब्त किए गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App