वाराणसी के रिक्शा चालक ने भेजा था पीएम मोदी को बेटी की शादी का कार्ड, जवाब मिलते ही खुशी से झूमा परिवार

प्रधानमंत्री के दफ्तर में जाकर वाराणसी के डोमरी गांव में रहने वाले मंगल केवट ने अपनी बेटी की शादी के लिए प्रधानमत्री को निमंत्रण पत्र भेजा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो न आ सके लेकिन उन्होंने मंगल की बेटी और दामाद के नाम बधाई संदेश भेजा।;

Update: 2020-02-17 05:46 GMT

वाराणसी के डोमरी गांव में रहने वाले मंगल केवट नाम के एक व्यक्ति की बेटी की शादी है जिसको लेकर उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा था। जवाब में प्रधानमंत्री की और से मंगल केवट को निमंत्रण पात्र के जवाब का लेटर मिला जिसमें प्रधानमंत्री ने मंगल की बेटी और दामाद के बेहतर भविष्य की कामना की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस लेटर को पाकर मंगल केवट बहुत प्रसन्न हुआ और अपने सभी रिश्तेदारों को प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए शुभकामना पत्र को दिखाया। रिक्शा चालक मंगल केवट पीएमओ दफ्तर, दिल्ली जाकर प्रधानमत्री के नाम निमंत्रण पत्र देकर आए थे जिसका जवाब उन्हें 8 फरवरी को मिला था। मंगल की बेटी की शादी 12 फरवरी को हो गई है। आपको बता दें कि मंगल का गांव डोमरी प्रधानमत्री के आदर्श गांव में आता है। 

12 फरवरी को मंगल केवट की बेटी की शादी सम्पन्न हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो नहीं आ सके लेकिन उनका बधाई पत्र वहां मौजूद रहा। मंगल केवट ने शादी में आए मेहमानों को प्रधानमंत्री द्वारा भेजा गया पत्र दिखाया।  

Tags:    

Similar News