उत्तर प्रदेश समाचार: प्लास्टिक के अंगूठे से बना रहे थे आधार-पैन कार्ड, पुलिस ने दबोचा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी पूर्व में आधार केंद्र चलाने वाले एक व्यक्ति के प्लास्टिक के अंगूठे के निशान का इस्तेमाल करके फर्जी आधार कार्ड (Aadhar Card) और पैन कार्ड (Pan Card) बनवाते थे।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस (Police) ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की सूरजपुर (Surajpur) कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे रैकेट को दबोचा है जो फर्जी आधार कार्ड (Aadhar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) बनवाने का काम करते थे।
पुलिस ने गिरोह के सात आरोपियों को हिरासत में लिया है। जो कि हरियाणा और दिल्ली के निवासी हैं। पुलिस ने बताया है कि आरोपी गुरूग्राम के पटौदी थानाक्षेत्र के रहने वाले और पूर्व में आधार कार्ड केंद्र का संचालन करने वाले राहुल नाम के व्यक्ति की आईडी पर फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक आरोपी राहुल के प्लास्टिक के अंगूठे के निशान का इस्तेमाल करके फर्जीवाड़ा करते थे। पुलिस ने बताया है कि इस फर्जीवाड़े में हरियाणा निवासी प्रवीन का नाम भी आ रहा है। प्रवीन भी आधारकेंद्र चलाता है।
एसपी देहात रणविजय सिंह के अनुसार सूत्रों से फर्जी आधा कार्ड बनाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मलकपुर गांव स्थित पीएनबी बैंक के पीछे एक कमरे में छापेमारी की। मौके से पुलिस ने फर्जी आधर कार्ड बना रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया।
केंद्र पर आधार कार्ड और पैन कैर्ड बनवाने वालों की लाइन लगी हुई थी। आरोपियों में जेवर निवासी बृजेश शर्मा, गुरूग्राम निवासी राहुल, अलीगढ़ निवासी कंछीलाल, दिल्ली निवासी सागर और रईस, बुलंदशहर के रहने वाले जबर और मुनेंद्र शामिल हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App