ट्रेन में मुफ्त सफर करने वाले दरोगाओं की निकाली हेकड़ी, सफर करने से पहले सोचेंगे 100 बार

अपने देश में पद का भौकाल हमेशा से रहा है। लोग अपने पद का गलत इस्तेमाल न सिर्फ उक्त विभाग में करते हैं बल्कि दूसरे विभाग में भी रौब झाड़ते दिख जाते हैं। खासकर पुलिस विभाग इसमें सबसे चार कदम आगे रहा है। यूपी के बरेली में वर्दी वालों के रौब को रेलवे के अधिकारियों ने पलीता लगा दिया।;

Update: 2019-08-27 08:48 GMT

अपने देश में पद का भौकाल हमेशा से रहा है। लोग अपने पद का गलत इस्तेमाल न सिर्फ उक्त विभाग में करते हैं बल्कि दूसरे विभाग में भी रौब झाड़ते दिख जाते हैं। खासकर पुलिस विभाग इसमें सबसे चार कदम आगे रहा है। यूपी के बरेली में वर्दी वालों के रौब को रेलवे के अधिकारियों ने पलीता लगा दिया।

दरअसल लगातार शिकायत मिल रही थी कि दिल्ली टनकपुर एक्सप्रेस (Delhi Tanakpur Express) के एसी कोच में पुलिस वाले बिना टिकट के ही यात्रा करते हैं। मुरादाबाद से चंदौसी तक एसी कोच के हर डिब्बे में 5-7 की संख्या में पुलिस वाले नजर आने लगते हैं।

रेलवे के अधिकारियों ने फ्री में एसी की हवा खाने वाले इन साहबों को सबक सिखाने की ठानी। चंदौसी के सीएमआई अनुज कुमार ने सीआईटी बीए खान को चेक ट्रेन चेक करने का आदेश दिया। सोमवार को तय समय पर जैसे ही ट्रेन आई चेकिंग दल ट्रेन पर पहुंच गया।

चेंकिंग दल को देखकर ज्यादातर पुलिस वाले निकल लिए पर रेलवे ने भी तैयारी पूरी करके उन्हें पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान गाड़ी जब सहसपुर स्टेशन पर रुकी, तो वहां भी कुछ पुलिस वाले एसी कोच में चढ़ने की कोशिश की, जैसे ही पता चला की अंदर चेकिंग है उसी वक्त वह उतरकर जनरल में चले गए।

रेलवे ने पुलिस वालों के खिलाफ चेकिंग लगाकार 2 दरोगा समेंत 22 पुलिसकर्मियों से जुर्माना वसूल किया। बिना टिकट पकड़े गए इन पुलिसवालों से रेलवे से कुल 32 हजार वसूले गए। साथ ही हिदायत दी गई कि आगे बिना टिकट एसी कोच में न चढ़े वरना रेलवे कार्रवाई को बाध्य होगा। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News