प्रिंसिपल ने छात्र की बेरहमी से की पिटाई, विरोध प्रदर्शन कर हाईवे किया जाम

एक स्कूल के प्रिंसपिल ने बच्चों को बेरहमी से पीटा, जिसके कारण बच्चा बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। यह देख ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर हाईवे पर जाम लगा दिया।;

Update: 2019-12-01 09:48 GMT

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसपिल प्रदीप मिश्रा पर कक्षा छह के 10 छात्र-छात्राओं को बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि ये बच्चे अनुपस्थित थे इसलिए उन्हें प्रिंसिपल ने जमकर पीटा। परिवारों का कहना है कि पिटाई से जख्मी दो छात्राएं बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं। एक बच्चे ने घर जाकर इसकी सूचना दी तो हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही कुछ परिवार वालों ने स्कूल आकर प्रिंसिपल से इसका विरोध किया तो उन्होंने बच्चों के नाम काटने की धमकी दी और अभिभावकों को वहां से भगा दिया। इस पर ग्रामीण उग्र हो गए और हंगामा करने लगे।

स्कूल में धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर जाम लगा दिया। कोतवाल धीरेन्द्र उपाध्याय ने आरोपी को हिरासत मे लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण ने अपना धरना प्रदर्शन को समाप्त किया।

प्रिंसपिल के खिलाफ बच्चों से मारपीट करने, धमकाने और एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने प्रिंसपिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News