24 मार्च को शिफ्ट किया जाएंगे रामलला, प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे सीएम योगी
रामलला को 24 मार्च को शिफ्ट किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अयोध्या से सीधा प्रसारण किया जाएगा।;
रामलला की शिफ्टिंग 24 मार्च को की जाएगी। सीएम योगी आदित्यानाथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मौजूद होंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोध्या से सीधा प्रसारण किया जाएगा। रामलला के अस्थायी मंदिर का स्वरूप अब निखरने लगा है।
रामलला भगवा रंग में नजर आएंगे। रामनवमी के पूजा कार्यक्रम के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा का सीधा प्रसारण किया जाएगा। योगी सरकार ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। यह निर्णय कोरोना महामारी को देखते हुए भी लिया गया। लोगों को एडवाइजरी जारी की जाएगी।
योगी सरकार ने कहा कि लोग पूजा और रामलला को अस्थायी मंदिर में शिफ्ट करने के कार्यक्रम को घर से देख सकते हैं। भक्तों के लिए इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्देश्य भीड़ को कम करना है और लोग संक्रमित होने से बच सकें। इस कार्यक्रम को देखते हुए आयोध्या जिला प्रशासन तैयारी करना शुरू कर दिए हैं। साथ ही पूजा के दौरान भीड़ कम होने के लिए हर जगह पोस्टर लगाकर जागरूक किया जा रहा है।