यूपी में आरएसएस नेता की अमानवीय हरकत, शादी से इंकार पिता और बेटे को निर्वस्त्र कर की पिटाई
यूपी में आरएसएस नेता ने एक पिता और बेटे को निर्वस्त्र (Nude) कर जमकर पिटाई कर दी।;
उत्तर प्रदेश में संघ नेता (RSS Leader) की अमानवीय हरकत सामने आई है। शादी से इंकार करने वाले एक पिता और बेटे को बंधक बनाकर कपड़े उतार (Nude) दिए और फिर दोनों को मुर्गा बनाकर पिटाई कर दी।
इतना ही नहीं घटना के दौरान पूरा वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) कर दिया। यह घटना हरदोई जिले की है। आरोपी नेता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का पूर्व पदाधिकारी बताया जा रहा है।
शादी से इंकार हुआ तो RSS नेता ने अपनी सारी हदें की पार
मिली जानकारी के मुताबिक लखीमपुर जिले के पलिया निवासी पीड़ित रमेश चन्द्र गुप्ता ने अपने बेटे विनय गुप्ता की शादी तीन साल पहले आरएसएस नेता कैलाश नारायण गुप्ता की बेटी के साथ फिक्स की थी। हालांकि, कुछ दिनों बाद विनय ने इस रिश्ते को तोड़ दिया।
इसके बाद दोनों में अक्सर कहासुनी होती रहती थी। इस दौरान पिछले साल दिसंबर में विनय की शादी हरदोई के ही कन्हैयालाल गुप्ता की बेटी के साथ तय हो गई, लेकिन किसी कारण से फरवरी माह में कन्हैयालाल गुप्ता ने इस रिश्ते को तोड़ दिया।
इसके बाद बीते शनिवार को रमेशचंद्र गुप्ता और विनय गुप्ता कन्हैयालाल गुप्ता के घर गए। दोनों में समझौता कर जेवर वापस करने की बात कही। इसी बीच कैलाश नारायण गुप्ता और उनका बेटे वहां पहुंचा। जैसे ही समझौते के बाद रमेशचंद्र गुप्ता और उनके बेटे वहां से निकले, अपनी मंडी में स्थित दुकानों में बंधक बना दिया।
आरोपी नेता ने पिता और बेटे को निर्वस्त्र कर मुर्गा बनाकर मारपीट की। इस अभद्रता की पूरी वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल होने के बाद सीओ सिटी विजय राना ने इस मामले के तहत जांच शुरू की।
उन्होंने कहा कि पीड़ित ने थाने में करीब 33,000, 86 ग्राम सोने के जेवरात लूटने, पिटाई करने का रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।