बेनी प्रसाद ने किया था 'समाजवादी क्रांति दल' का गठन, जानें इनके बारे में
। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय बेनी प्रसाद वर्मा जी एवं हम सबके प्रिय 'बाबू जी' जी का निधन अपूरणीय क्षति है।;
समाजवादी पार्टी (एसपी) नेता व राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा का शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उनका निधन लखनऊ में हुआ है और वह 79 वर्ष के थे।
बेनी प्रसाद वर्मा की गिनती दिग्गज नेताओं में होती थी। वह बहराइच के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से 4 बार सांसद रह चुके थे। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक बेनी प्रसाद ने समाजवादी क्रांति दल का भी गठन किया था।
बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के बाद समाजवादी पार्टी ने शोक व्यक्त किया है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय बेनी प्रसाद वर्मा जी एवं हम सबके प्रिय 'बाबू जी' जी का निधन अपूरणीय क्षति है। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! शत-शत नमन एवं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन। pic.twitter.com/eeZdAqa3VH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2020
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक बेनी प्रसाद वर्मा का जन्म 11 फरवरी 1941 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ था। बेनी प्रसाद वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा बाराबंकी से पूरी हुई। इसके बाद वह लखनऊ आ गए। यहां से उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए और फिर एलएलबी की पढ़ाई पूरी की।