समाजवादी पार्टी ने हिंदू महासभा के अध्यक्ष की हत्या पर सीएम योगी से मांगा इस्तीफा
विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर सीएम योगी के लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था को लेकर निशाना साधा।;
लखनऊ में विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या के बाद योगी सरकार पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर सीएम योगी के लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था को लेकर निशाना साधा।
समाजवादी पार्टी ने ट्टवीट कर लिखा कि राजधानी में दिनदहाड़े एक हिंदू महासभा के अध्यक्ष की हत्या हो जाती है और इसकी वजह से आम लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है।
लखनऊ में दिनदहाड़े हिन्दू महासभा के अध्यक्ष की हत्या से आम जनमानस में दहशत! उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है! निकम्मी सरकार तत्काल इस्तीफा दे।https://t.co/rqfhOMrLJr
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 2, 2020
यूपी में सरकार और पुलिस का भय खत्म हो गया है। ऐसे में निकम्मी सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। रविवार सुबह हजरतगंज के ग्लोबल पार्क में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या कर दी। इस दौरान उनके भाई भी घायल हो गए, जिनका ट्रामा सेंटर में इलाज किया जा रहा है।