शाहजहांपुर केसः छात्रा का आरोप- स्वामी चिन्मयानंद ने मेरा रेप और शोषण किया, दिल्ली में दर्ज करवाई FIR

शाहजहांपुर की एक छात्रा से कथित रेप के मामले में पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। सोमवार को छात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया चिन्मयानंद ने रेप किया और एक साल तक प्रताड़ित किया। छात्रा ने दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई है।;

Update: 2019-09-09 15:17 GMT

शाहजहांपुर की एक छात्रा से कथित रेप के मामले में पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। सोमवार को छात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया चिन्मयानंद ने रेप किया और एक साल तक प्रताड़ित किया। छात्रा ने दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई है। इस दौरान छात्रा ने आरोप लगाया कि शाहजहांपुर पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। बता दें कि बीते महीने छात्रा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उसने चिन्मयानंद पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था। पीड़िता आज पहली बार मीडिया के सामने आई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्रा ने चिन्मयानंद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही एसआईटी को भी यह बात बता चुकी है। एसआईटी ने रविवार को करीब ग्यारह घंटे तक उससे पूछताछ की थी। युवती ने बताया कि उसने एसआईटी को बताया कि स्वामी चिन्मयानंद ने उसके साथ रेप और एक साल तक शारीरिक शोषण किया। छात्रा ने दावा किया कि यह रिपोर्ट दिल्ली के लोधी रोड थाने में जीरो क्राइम नंबर दर्ज करके शाहजहांपुर भेज दी गई है, मगर स्थानीय पुलिस रेप और शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।




छात्रा ने कहा कि एसआईटी को सारी बातें बताने के बाद भी चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसने बताया कि इससे पहले जब उसके पिता ने चिन्मयानंद के खिलाफ शारीरिक शोषण के आरोप में मुकदमे की तहरीर दी थी तब मुकदमा दर्ज करना तो दूर, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने उसके पिता को धमकी देते हुए चिन्मयानंद के रसूख का हवाला दिया और बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। छात्रा ने कहा कि उसके पास सारे साक्ष्य मौजूद हैं। वह कॉलेज हॉस्टल के जिस कमरे में रहती थी उसे सील कर दिया गया है। उसे मीडिया के सामने खोला जाए। सही समय आने पर साक्ष्य (वीडियो क्लिप) भी पेश किया जाएगा।

छात्रा ने कहा कि उसने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ही अपना वह वीडियो वायरल किया था, जिसमें उसने चिन्मयानंद से जान का खतरा बताया था। स्वामी चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह की ओर से दर्ज कराए गए 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में कथित पीड़िता ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। चिन्मयानंद ने जो आरोप लगाया है वह फर्जी है। एक सवाल के जवाब में छात्रा ने बताया कि उसके साथ दिल्ली के होटल में देखा गया संजय सिंह नामक युवक उसका भाई है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News