सोनिया गांधी ने पत्र लिखकर कार्यकर्ताओं का जताया आभार, रायबरेली की जनता से ये बड़ी अपील

रायबरेली से चुनाव जीतने के बाद सोनिया गांधी ने एक पत्र लिखकर रायबरेली क्षेत्रवासियों का आभार जताया। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और स्वाभिमान दल के कार्यकर्ताओं को पत्र के जरिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया।;

Update: 2019-05-27 03:55 GMT

लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस मंथन दौर से गुजर रही हैं। सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और उसे महज एक सीटें ही मिली। राजबरेली से पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ही जीत दर्ज करने में सफल रही। राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए।

रायबरेली से चुनाव जीतने के बाद सोनिया गांधी ने एक पत्र लिखकर रायबरेली क्षेत्रवासियों का आभार जताया। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और स्वाभिमान दल के कार्यकर्ताओं को पत्र के जरिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

सोनिया गांधी ने कहा कि मेरा जीवन एक खुली किताब के समान है। आप सब मेरे परिवार की तरह हैं। आपसे मुझे जो हौसला मिलता है वहीं मेरी ताकत है वहीं धरोहर है। साथ ही सोनिया ने कहा कि उन्होंने अपने इस बड़े परिवार का खयाल रखने का पूरा प्रयास किया है।

कांग्रेस की हार पर बोलते हुए सोनिया ने कहा कि मैं जानती हूं कि आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे हैं लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि आपके समर्थन और विश्वास की शक्ति के सहारे कांग्रेस हर चुनौती को पार करेगी। लड़ाई कितनी भी लंबी हो, मैं आपको वचन देती हूं कि देश के बुनियादी मूल्यों की रक्षा के लिए मैं भी अपना सर्वस्व कुर्बान करने में कभी पीछे नहीं हटूंगी। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News