हरिओम यादव ने कहाः गठबंधन से BSP को फायदा, SP को हुआ भारी नुकसान, BJP को गया मायावती को वोट शेयर
समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का ठीकरा बहुजन समाज पार्टी पर फोड़ा है। सपा विधायक ने कहा कि गठबंधन से केवल मायावती को फायदा हुआ, समाजवादी पार्टी को भारी नुकसान हुआ। अगर गठबंधन नहीं होता, तो मायावती 0 पर होतीं और सपा 25 सीटें जीतती।;
समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का ठीकरा गठबंधन पार्टी बहुजन समाज पार्टी पर फोड़ा है। सपा विधायक ने कहा कि गठबंधन से केवल मायावती को फायदा हुआ, समाजवादी पार्टी को भारी नुकसान हुआ। अगर गठबंधन नहीं होता, तो मायावती 0 पर होतीं और सपा 25 सीटें जीतती। यादव समुदाय ने उन्हें वोट दिया, लेकिन बहन जी का वोट शेयर भाजपा में चला गया।
SP MLA Hariom Yadav: Only Mayawati got benefited from the coalition, Samajwadi Party faced huge losses. If the coalition hadn't happened, Mayawati would have been at 0 and SP would have won 25 seats. Yadav community voted for her but Behen Ji's vote share went to BJP. pic.twitter.com/VVJ9OcJQ89
— ANI UP (@ANINewsUP) June 3, 2019
इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने दिल्ली के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ चुनावी हार की समीक्षा की। इस दौरान वह काफी नाखुश नजर आईं। उन्होंने कहा कि गठबंधन से पार्टी को कोई लाभ नहीं हुआ। जिन वोटों के लिए पार्टी एक हुई थी वह पार्टी के खाते में आया ही नहीं, खासकर यादव पार्टी के हिस्से में नहीं आए।
वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में एख रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई दूसरे किस्म की थी, जिसे वह समझ नहीं पाए। लोकसभा चुनाव में फरारी कार और साइकिल के बीच मुकाबला था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App