यूपी में अब तक 2340 कोरोना पॉजिटिव केस, 63 जिलों में फैला संक्रमण

पिछले 24 घंटों में, यूपी में 122 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। अब तक 63 जिलों में संक्रमण (Infection) फैला चुका है।;

Update: 2020-05-02 06:13 GMT

उत्तर प्रदेश में आए दिन कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से बढ़ता जा रहा है। अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो 122 नए कोरोना संक्रमित (Corona infected) केस आए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2340 हो गई है।

इसमें से सबसे ज्यादा केस 1117 लोग तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के लोग शामिल है। कोरोना वायरस, राज्य के अब तक 63 जिलों को अपने चपेट में ले चुका है। कुल पॉजिटिव मरीजों में 1652 एक्टिव केस हैं। जबकि अभी तक 43 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी हैं।

हालांकि अभी तक 655 कोरोना मरीज पूरी तरह से स्वस्थ (healthy) होकर अपने घर जा चुके हैं।

कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार

यूपी में सबसे ज्यादा आगर जिले कोरोना से पूरी तरह से घिरा हुआ है। यहां अब तक 507 कोरोना केस हो गए हैं। वहीं  लखनऊ में 217, गाजियाबाद में 65, नोएडा में 154, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 222, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 110, वाराणसी में 61, शामली में 27, मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

जबकि, जौनपुर में 8, बागपत में 16, मेरठ में 105, बरेली में 8, बुलन्दशहर में 51, बस्ती में 25, हापुड़ में 33, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 124, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 9, सहारनपुर में 192, शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 7, महराजगंज में 7, हाथरस में 5, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 44  मरीज कोरोना से पीड़ित है।

इसके अलावा औरैय्या में 10, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 32, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 5, मथुरा में 13 व बदायूँ में 16, रामपुर में 24, मुजफ्फरनगर में 23, अमरोहा में 26, भदोहीं में 2, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 19, उन्नाव में 2, कन्नौज में 7, संतकबीरनगर में 26, मैनपुरी में 5, गोंडा में 2, मऊ में 1, एटा में 9, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 35, श्रावस्ती में 5, बहराइच में 9, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जालौन में 3, झाँसी में 9, गोरखपुर में 2, कानपुर देहात में 1, सिद्धार्थ नगर में 2 और देवरिया में 1 मरीज संक्रमित मिला।

Also Read- Lockdown : सीएम योगी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र, वापस आने वाले मजदूरों की मांगी जानकारी

655 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग

आगरा से 91, लखनऊ से 69, गाजियाबाद से 44, नोएडा से 90, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 17, पीलीभीत से 2, मुरादाबाद से 41, वाराणसी से 8, शामली से 24, जौनपुर से 5, बागपत से 14, मेरठ से 52, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 12, बस्ती से 13, हापुड़ से 6, गाजीपुर से 5, मरीज ठीक हुए हैं।

वहीं, आज़मगढ़ से 4, फ़िरोज़ाबाद से 23, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, सहारनपुर से 16, शाहजहांपुर से 1, बाँदा से 3, महराजगंज से 6, हाँथरस से 4, मिर्जापुर से 2, औरैय्या से 4, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, बिजनौर से 21, सीतापुर से 17, प्रयागराज से 1, मथुरा से 4, बदायूं से 1, रामपुर से 5, मुजफ्फरनगर से 9, अमरोहा से 12, भदोहीं से 1, कासगंज से 3, इटावा,संभल, कन्नौज से 1-1 मरीज ठीक हुए हैं।

कोरोना से कुल 43 मौत 

कोरोना से अब तक कुल 43 मौतें हो चुकी है। इनमें से अमरोहा, बरेली, बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, लखनऊ, अलीगढ़, अमरोहा, श्रावस्ती और मथुरा में 1-1, फिरोजाबाद में 2, कानपुर में 4, मेरठ में 5, मुरादाबाद में 6, आगरा में 14 मौतें हुईं हैं।


Tags:    

Similar News