STF ने आजमगढ़ में पकड़ा गांजे से भरा ट्रक, 1260 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस (UP Police) ने आजमगढ़ (Azamgarh) मे तस्करी के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए गांजे से भरा एक ट्रक पकड़ा है। जिसमें 1260 किलो गांजा बरामद किया गया है।;
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए एक गांजे से भरा एक ट्रक पकड़ा है। सोमवार को पुलिस की विशेष टुकड़ी एसटीएफ ने जानकारी मिलने पर जब आजमगढ में एक ट्रक की तलाशी तो भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। इसे देखकर पुलिस सकते में आ गर्ई।
मिली जानकारी के अनुसार गांजे की मात्रा करीब 1260 किलो बताई जा रही है। पुलिस ने गांजे के साथ मौके पर ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इतनी बड़ी मात्रा में गांजा तस्कारी में किसी बड़े गिरोह का हांथ होने की आशंका जताई है। गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि उसे गांजा तस्करी की गुप्त सूटना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने जब तलाशी अभियान शुरू किया तो उसे एक ट्रक हाथ लगा। जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा बोरियों में भरकर ले जाया जा रहा था मौके पर दो तस्कर भी हांथ लग गए। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस की पूछताछ जारी है।
Special Task Force, UP: Two arrested in possession of 1,260 kg 'ganja' (cannabis) in Azamgarh, today. The truck being used to carry ganja also seized. Further investigation underway. pic.twitter.com/QSnTSDz6H4
— ANI UP (@ANINewsUP) October 31, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App