Coronavirus: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मिलने वाले इन विधायकों ने परिवार समेत खुद को किया आइसोलेट, लंबी होती जा रही लिस्ट

स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने के बाद विधायकों ने परिवार समेत खुद को किया आइसोलेट। गौतमबुद्ध नगर से लेकर गाजियाबाद के विधायकों ने लोगों को दी जानकारी।;

Update: 2020-03-21 04:35 GMT

देश के साथ ही अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के संभावित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसमें कोई आम लोग ही नहीं मंत्री (Minister) और विधायक (Mla) भी शामिल है। इसकी वजह शुक्रवार को बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Bollywood Singer Kanika) के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनसे मिलने वाले आधा दर्जन से भी अधिक मंत्री, विधायकों समेत अन्य लोगों ने खुद को आइसोलेट (Self Isolate) कर लिया है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद दी है। खुद को आइसोलेट करने वाले मंत्री और विधायकों की संख्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है।

इस वजह से मंत्री और विधायकों को हो रहा कोरोना वायरस का डर

दरअसल बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने लखनऊ में की जिस पार्टी में शिरकत की थी। उसमें यूपी स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह (Health Minister Jai Pratap singh ) भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। यहां उनकी मुलाकात कनिका कपूर (Kanika kapoor) के साथ हुई थी। इसके बाद मंत्री जयप्रताप सिंह गौतमबुद्ध नगर (GautamBudh Nagar) भी आये। यहां उन्होंने जिले के तीन विधायकों (Mla's) संग बैठक की। इनमें नोएडा विधायक पंकज सिंह (Mla Pankaj singh) , दादरी विधायक तेजपाल नागर (Mla Tejpal Nagar) और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ठाकुर (Mla Dhirender Singh) है। इसके साथ ही उन्होंने मुरादाबाद के सदर विधायक से सूची चौधरी से भी मुलाकात की। ऐसे में कनिका कपूर को कोरोना का पता लगते ही मंत्री से मिलने वाले सभी विधायकों ने खुद को परिवार समेत आइसोलेट कर लिया है।

लंबी होती जा रही है आइसोलेट करने वाले नेताओं की लिस्ट

कनिका कपूर को कोरोना वायरस पॉजिटीव मिलते ही सिंगर से पार्टी में मिलने वाले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह (U.P Health Minister Jai Pratap singh ) ने खुद को परिवार समेत आइसोलेट कर लिया। इसके साथ ही नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने भी खुद को आइसोलेट कर इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। वहीं मुरादाबाद के सदर विधायक सूची चौधरी और उनके पति ने भी परिवार समेत खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ में स्वास्थ्य राज्य मंत्री जेपी सिंह से मुलाक़ात की थी। वही गाजियाबाद में मंत्री अतुल अग्रवाल और एक विधायक ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।

सभी की जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग, लंबी हो सकती है लिस्ट

मंत्री से मुलाकात करने वाले विधायक से लेकर अधिकारियों की लिस्ट काफी लंबी है। जिसके बाद एहतियातन तौर पर मंत्री और विधायकों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। हालांकि अभी तक किन्हीं अधिकारियों ने खुद को आइसोलेट करने की जानकारी नहीं दी है। उन्हें भी कोरोना का डर जरूर सता है। इसकी वजह गौतमबुद्ध नगर के डीएम, सीएमओ से लेकर पत्रकारों द्वारा मंत्री जेपी सिंह से उनकी मुलाकात और बैठक में मौजूद होना है।

Tags:    

Similar News