Viral Video: जब वकीलों ने निकाली योगी सरकार की अर्थी, वीडियो आया सामने
Viral video: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के बाद योगी सरकार ने सख्ती दिखाई थी। जिससे नाराज वकीलों ने योगी सरकार की अर्थी निकाली है।;
Viral Video: नागरिकता संशोधन कानून का विरोध देश के लगभग सभी राज्यों में देखने को मिला। दिल्ली के बाद इसका विरोध यूपी में ज्यादा देखने को मिला। यूपी में विरोध प्रदर्शन के दौरान कई लोगों की मौत भी हुईं। जिसके बाद योगी सरकार सख्त होते हुए दिखी। वहीं इस दौरान वकीलों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वकीलों का समूह योगी सरकार की अर्थी निकाल रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार की अर्थी निकालते वकील। बड़ी मुश्किल से मिलता है ऐसा वीडियो, इसको वायरल करने में सहयोग कीजिये 👇👇👇 Love you for retweeting. 🙏🏻 pic.twitter.com/0XwLT9GyhC
— ❤️ Mohammed Faiz ❤️ (@Fayezz_Md) December 31, 2019
वीडियो में दिख रहा है कि वकीलों का समूह योगी सरकार की अर्थी निकाल रहा है। अर्थी निकालते वक्त सारे वकील हाए हाए के नारे लगाते हैं। सारे मिलकर बोलते हैं, हाए हाए योगी, मर गया योगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को तेजी से शेयर करते हुए दिख रहे हैं।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के वकीलों का एक समूह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पंहुच गया था और योगी सरकार के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। वकीलों का कहना था कि कानून बनने के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए हैं। यूपी सरकार ने लोगों के अधिकारों का हनन करते हुए समग्र प्रदेश में धारा 144 लागू की। इतना ही नहीं मोबाइल नेटवर्क को पूरी तरह शटडाउन किया और पूरे प्रदेश में एसएमएस सेवा पर रोक लगाई। साथ ही आयोग से वकीलों ने यूपी में हुए मानवाधिकार हनन पर गौर करने का आग्रह किया था।