योगी सरकार लाएगी दो बच्चों की पॉलिसी, जल्द लिया जा सकता है फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताई थी।;

Update: 2020-03-07 05:20 GMT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंता जताई है। बताया जा रहा है कि योगी सरकार नई जनसंख्या नीति लाने पर विचार कर रही है। नई जनसंख्या नीति तहत 2 बच्चों से ज्यादा वाले परिवारों को सरकारी सुविधाओं का फायदा नहीं दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताई थी। पीएम मोदी ने कहा था कि छोटा परिवार रखना देशभक्ति है, उनका सम्मान होना चाहिए।

अब उत्तर प्रदेश की सरकार उसी राह पर चलती दिख रही है। खबरों की मानें तो योगी सरकार नई जनसंख्या नीति लाने पर विचार कर रही है। नई जनसंख्या नीति तहत 2 बच्चों से ज्यादा वाले परिवारों को किसी भी सरकारी सुविधाओं का फायदा नहीं दिया जाएगा।

विधानसभा में भी उठा मुद्दा

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 20 करोड़ से अधिक हो गई है। विधानसभा में भी बढ़ती आबादी का मुद्दा उठा है। कुछ विधायकों ने दो बच्चों की नीति लागू के समर्थन पर जोर दिया है। अब इस पर योगी सरकार विचार कर रही है। माना जा रहा है कि योगी सरकार इसपर जल्द फैसला ले सकती है।

Tags:    

Similar News