20 दिन का सफर तयकर यवुक पहुंचा अपने घर, घरावालों ने बंद किया दरवाजा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक युवक 20 दिन का सफर तयकर अपने प्रदेश पहुंचा हैं। युवक के घर पहुंचने पर परिजनों ने दरवाजा बंद कर लिया।;

Update: 2020-04-12 15:27 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक कोरोना खौफ का मामला सामने आया है। एक युवक 20 दिन का सफर तयकर अपने प्रदेश लौटा है। इस पर परिजनों ने घर के दरवाजा बंद कर लिए। यह घटना वाराणसी (Varanasi) के नगर कोतवाली के गोलादिनानाथ की है। दरअसल इस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) का माहौल चल रहा है।

इसके चलते कई गरीब मजदूर पैदल सफर कर अपने गांव पहुंच रहे हैं। इस दौरान एक युवक 20 दिन का सफर तयकर रविवार को मुंबई से वाराणसी पहुंचा था। युवक घर पहुंचने से पहले ही अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वह वाराणसी पहुंच गया है। इस पर परिजनों ने घर आने पर रोक लगा दी।

रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही घर में मिलेगी एंट्री 

परिजनों ने कहा कि पहले कोरोना वायरस का टेस्ट कराकर रिपोर्ट लेकर आओ। अगर कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आता है, तभी घर में आने मिलेगा। परिजन के आदेश पर युवक रविवार सुबह कबीर चौरा अस्पताल पहुंच गया। जहां युवक ने बताया कि वह एक साल पहले ही मुंबई के नागपाड़ा गया था।

वह वहां एक होटल में काम करता था। लॉकडाउन के चलते होटल बंद कर दिए गए। इस कारण परिजनों की सलाह पर वह अपने प्रदेश लौट आया। मुंबई से वाराणसी आने का कोई साधन नहीं था। इसके चलते पैदल ही 1507 किमी की दूरी तयकर अपने गांव पहुंच गया।

वह 23 मार्च को मुंबई से निकला था और रविवार को वाराणसी पहुंचा है। पुलिस को जानाकारी मिलते ही युवक को तुरंत दीनदयाल अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिया गया। कोतवाली इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने इस बात की पुष्टि की है।


Tags:    

Similar News