टायर और बिजली के खंभों पर ही पेशाब करना क्यों पसंद करते हैं कुत्ते, इसके पीछे छिपी है ये बड़ी वजह
आपने अक्सर कुत्तों (Dogs) को पैर उठाकर पेशाब (Urine) करते देखा होगा। क्या आप ने कभी सोचा है वह ऐसा क्यों करते है और इसके पीछे का क्या कारण है कि कुत्ते किसी भी वाहन पर पेशाब कर देते हैं।;
आपने अक्सर कुत्तों (Dogs) को पैर उठाकर पेशाब (Urine) करते देखा होगा। क्या आप ने कभी सोचा है वह ऐसा क्यों करते है और इसके पीछे का क्या कारण है कि कुत्ते किसी भी वाहन पर पेशाब कर देते हैं। तो चलिए हम आपको बताते है कुत्ते ऐसा क्यों करते हैं। कई वैज्ञानिकों ने शोध किया और उन्होंने पाया कि कुत्ते अपने क्षेत्र को चिह्नित करने के लिए ऐसा करते हैं।
कुत्ते अपना इलाका जताने के लिए गाड़ी और बिजली के खंभों (electric poles) पर पेशाब कर देते हैं। ऐसी जगहों पर पेशाब करके कुत्ते अपनी गंध ( dog smell ) दूसरे कुत्तों के लिए छोड़ देते हैं। इतना ही नहीं वे इस गंध को अपने रास्ते की पहचान के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर कुत्ते पेशाब करने के लिए ऐसी जगह पसंद करते हैं, जो सीधा खड़ा हो। इससे उनका निशाना सटीक होता है और वे स्वतंत्र रूप से हल्के हो जाते हैं।
वापस आने के लिए बनाते है पहचान
इतना ही नहीं अपनी इस अनूठी क्रिया से वे अपने मूत्र की गंध (urine smell) को अन्य कुत्तों के लिए नाक की ऊंचाई पर छोड़ देते हैं। जमीन पर पेशाब करने की तुलना में अधिक ऊंचाई पर पेशाब करने से इसकी गंध प्रभावित हुए बिना अधिक समय तक बनी रह सकती है। अपनी इसी आदत से वह दूसरे कुत्तों को अपने इलाके से परिचित कराते है। इसके अलावा वे कहीं दूर चले जाते हैं तो वहां से लौटते समय इसी गंध का सहारा लेते हैं।