OMG: ग्रेजुएशन की डिग्री मिलने की ऐसी खुशी, देखकर हो जाएगें हैरान

पशु बचाव केन्द्र में ''बिग टेक्स'' नामक मगरमच्छ के लिए काम करते-करते मकेन्ज़ी नोलैंड की उसके साथ दोस्ती हो गई।;

Update: 2018-08-07 12:01 GMT

हम सभी से अगर जिंदगी के सबसे बेहतरीन पल और यादों के बारे में पूछा जाए तो, हम सभी का लगभग एक ही जवाब होगा। अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में वापस लौटना।

क्योंकि हमारे स्कूल और कॉलेज के दिनों में हमारे दोस्तों के साथ बिताए गए बेफिक्री और मस्ती के वो बेहतरीन पल मौजूद रहते हैं, जिन्हें हम बड़ें होने के बाद भी जीने की चाह रखते हैं। 

आज हम आपको को ऐसी ही एक घटना के बारे मे बता रहें हैं। जिसमें अमेरिका के टैक्सास की रहने वाली एक लड़की ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री मिलने की खुशी को बेहद ही रोचक और हैरान करने वाले तरीके से हमेशा के लिए अपनी यादों में कैद कर लिया है। 

दरअसल, टेक्सास ए एंड एम विश्वविद्यालय की छात्रा मकेन्ज़ी नोलैंड टेक्सास के पशु बचाव केन्द्र में वन्यजीवन और मत्स्य विज्ञान की एक इंटर्न के तौर पर काम करती है।

पशु बचाव केन्द्र में 'बिग टेक्स' नामक मगरमच्छ के लिए काम करते-करते  मकेन्ज़ी नोलैंड की उसके साथ दोस्ती का रिश्ता बन गया।जिसके बाद मकेन्ज़ी नोलैंड ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री मिलने के बाद उसे अपने इस खास दोस्त के साथ फोटो क्लिक कर यादगार बना लिया।

मकेन्ज़ी ने अपने फेसबुक पेज पर 'नॉट योर टीपिकल ग्रेजुएशन पिक्चर' के साथ फोटो पोस्ट किया। इसके अलावा एक पोज में मकेन्ज़ी ने टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी रिंग को भी 'बिग टेक्स' (मगरमच्छ) की नाक पर रखकर भी एक पिक्चर फेसबुक पर शेयर की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News