VIDEO: 13 साल सर्कस में रहे शेर ने जब पहली बार देखी घास
मैदान की हरी व मुलायम घास पर अपने पंजे रखे तो उसका रिएक्शन काफी मजेदार था।;
बचाव दल ने ब्राजील के एक सर्कस से एक शेर को बचाया। ये शेर लगभग तेरह सालों से सर्कस के साथ था और इसने कभी सर्कस से बाहर की दुनिया भी नहीं देखी थी।
जब वो शेर सर्कस के कैद से बाहर निकला और पहली बार जब उसने मैदान की हरी व मुलायम घास पर अपने पंजे रखे तो उसका रिएक्शन काफी मजेदार था।
शेर ने पिंजड़े से आजाद होते ही तुरंत घास के पास जा कर अपने पंजों से कुरेदने लगा उसके बाद हिरन की तरह कुलांचे भरता हुआ घास के मैदान के तरफ दौड़ लगा दी।
इसे भी पढ़ें: डायन बताकर महिला को लोगों ने खिलाया मल, फोड़ी आंखें
शेर की इन मजेदार रिएक्शन का वीडियो ब्राजील की एक वन्य जीव सेंचुरी ने पिछले हफ्ते साझा किया। एक शेर यदि अपने वास्तविक परिवेश अर्थात जंगल में रहता है तो उसकी उम्र 26 साल होनी चाहिए और कैद में 14 साल।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App