हैरतअंगेज! इस महिला ने चुराए थे पैसे, फिर जो किया उसने उड़ा डाले सबके होश
अक्सर आपने महिलाओं को चोरी करते हुए देखा होगा, क्योंकि आए दिन चोरी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला चोर के बारे में बताने जा रहे हैं। जो पैसे तो चुराती है लेकिन फिर जो करती हैं उससे सबके होश उड़ जाते हैं।;
अक्सर आपने महिलाओं को चोरी करते हुए देखा होगा, क्योंकि आए दिन चोरी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला चोर के बारे में बताने जा रहे हैं।
जिसने पहले तो चोरी की उसके बाद उसने कुछ ऐसा हैरान कर देने वाला काम कर दिया, जिसने सबको हैरान कर दिया। आपको बता दें अमेरिका के अरकंसास में एक महिला ने सुसान मैकनब नाम की महिला के पर्स में से पैसे चोरी कर लिए थे।
जिसके बाद पुलिस को एक पर्स मिला, जिसमें महिला चोर ने पैसों के साथ एक लेटर के साथ छोड़ दिया। इस लेटर के माध्यम से चोर सुसान और पुलिस से माफ़ी मांग रही थी।
सुसान मैकनब बताती है कि उन्होंने क्लिंटन के वॉलमार्ट स्टोर पर वह अपने वॉलेट को भूल गई, जिसमें 160 डॉलर की नकदी थी। जब थोड़ी देर बाद वह स्टोर पर वापस लौटी तो उनके वॉलेट में से पैसे चोरी हो चुके थे।
सुसान ने पार्क-टीवी को बताया कि चोरी की खबर लगते ही वह शहर की पुलिस के पास गई और चोरी की रिपोर्ट की, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जब बुधवार की सुबह पुलिस का फोन आया और उन्होंने बताया।
कोई पुलिस स्टेशन आया था और वह एक एनवलप देकर गया, जिसमें 160 डॉलर की नकदी और एक लेटर था, जिसमें लिखा था कृपया मुझे क्षमा करें क्योंकि मैं हमेशा ईमानदारी रखने का प्रयास करता हूं, और उस दिन मैं बुरी तरह विफल रहा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App