वादियों की फोटो ले रही लड़की के पीछे आया ये खतरनाक जानवर, जानें फिर क्या हुआ
कनाड के एक सड़क पर एक बहुत ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की सड़क पर खड़े होकर आप-पास की जगह का वीडियो बना रही होती है। तभी वहां अचानक से एक भालू आता है।;
कनाड के एक सड़क पर एक बहुत ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की सड़क पर खड़े होकर आप-पास की जगह का वीडियो बना रही होती है। तभी वहां अचानक से एक भालू आता है और इस लड़की को पीछे से सर मारने लगता है। कनाडा के अल्बर्टा में स्थित जैस्पर पार्क के पास हाईवे नंबर 93 पर एक टूरिस्ट कार से गुजर रही थी। तभी वह अपनी कार से ऊतर पर आस पास के नजारे का वीडियो बना रही थी।
तभी एक काला भालू पीछे से आता है और उस पर हमला करने लग जाता है। वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे इस भालू के आते ही सब टूरिस्ट अपनी कार की दौड़ने लगते है। इस महिला ने वीडियो बनाई वह बताती है कि हम हनीमून झील के पास हाईवे 93 चला रहे थे, जब हमने ट्रैफिक जाम देखा था तो हमें पता चला कि सड़क के किनारे एक काला भालू था।
तभी हमने देखा कि सब भाग रहे थे और एक महिला जो कि वीडियो बना रही थी उसके पीछे भालू था, लेकिन महिला को भालू ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App