हैरतअंगेज! न्यूड होकर करता है ये शख्स जिम, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

आज तक आपने लोगों को न्यूड होते हुए या तो न्यूड जॉन में देखा होगा या फिर किसी बीच पर देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी भी इंसान को जिम या किसी योग करने वाली जगह पर होते हुए देखा है।;

Update: 2018-07-25 18:18 GMT

आज तक आपने लोगों को न्यूड होते हुए या तो न्यूड जॉन में देखा होगा या फिर किसी बीच पर देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी भी इंसान को जिम वाली जगह पर न्यूड होते हुए देखा है।

शायद ही आपने कभी देखा हो, क्योंकि ऐसी जगह पर जाकर लोग फीट होने की कोशिश लगे रहते हैं, लेकिन अमेरिका मैसाचुसेट्स राज्य में रहने वाले एक व्यक्ति को न्यू हैम्पशायर प्लैनेट फिटनेस से गिरफ्तार किया गया है।

इस व्यक्ति ने जिम करते समय अपने कपड़े उतार दिए थे और यह पूरी तरह से न्यूड हो गया था, जिसकी वजह से पुलिस इसको गिरफ्तार करके ले गई। आपको बता दें इस व्यक्ति का नाम एरिक स्टैग्नो है जिसकी उम्र 34 साल है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब एरिक जिम की मैट पर योग कर रहे थे तो वह उस समय न्यूड थे। एरिक स्टैग्नो ने जमानत पर रिहा होने के लिए कोर्ट में 1,000 डॉलर का जुर्माना भरा। सितंबर में एरिक को दुबारा से अदालत पेश होना पड़ेगा
जब पुलिस ने एरिक स्टैग्नो को पकड़ लिया, तो उसने पुलिस से कहा कि उसने सोचा था कि न्यू हैम्पशायर फिटनेस सेंटर फ्रैंचाइजी के मार्केटिंग नारे के हिसाब से  यह एक जजमेंट फ्री जोन है। 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News