इंटरनेट पर ऑनलाइन हुआ दो बहनों का निकाह, लॉकडाउन खुलने पर जाएंगी ससुराल
निकाह तय होने के बाद अचानक लॉकडाउन लगने पर दाे बहनों का ऑनलाइन हुआ निकाह;
आप ने अब तक शादी समारोह तो बहुत देखें और सुनें होंगे। शादी समारोह की बात आते ही सभी के जहन में गाजे बाजे और सजे धजे दूल्हे दुल्हन की तस्वीर आ जाती है। लेकिन दुनिया में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 21 दिनों तक भारत के सभी हिस्सों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में सभी आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान जो भी शादी विवाह तय हुए उन्हें भी कैंसल करना पडा है। इसी वजह से अब एक पिता ने अपनी दो बेटियों की ऑनलाइन शादी कर दी। दरअसल यह शादी बिहार के बेगूसराय में की गई है।
मीडिया रिपोर्ग्स के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान बेगूसराय जिले में दोनों बहनों का आॉनलाइन निकाह चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल बलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी वली अहमद कुरैशी उर्फ छोटे कुरैशी की दो बेटियों का निकाह बुधवार की शाम चार बजे मदरसा दारउल उलूम जकरिया के सदर मुद्दसीर व मीरशिकार टोला मस्जिद के इमाम मुफ्ती मो. अहसन के द्वारा पढ़ाया गया। यहां छोटे कुरैशी की तीसरी बेटी नगमा परवीन का निकाह नालंदा के अगामा निवासी मो. मंजूर कुरैशी का पुत्र शमशेर कुरैशी से व चौथी बेटी राहत परवीन का निकाह गया के अबगिला जगदीश पुर निवासी कलीम कुरैशी मरहूम के पुत्र शहनवाज अख्तर कुरैशी से पढ़ाया गया। मौके पर हाफिज नफीस, वार्ड पार्षद पति मो. अफाक समेत कई लोग मौजूद थे। निकाह की रस्म अदायगी के बाद एक दूसरे को मुबारकबाद दी गई।
ऑनलाइन निकाह पढाने के दौरान मस्जिद के इमाम के साथ ही बेटियों के पिता और परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे। दोनों बेटियों का निकाह ऑनलाइन किया गया। इस दौरान सभी रस्म अदायगी ऑनलाइन स्काइप पर हुई। दोनों तरफ से वीडियो में एक दूसरे को देखते रहे और सभी रसों के साथ विवाह संपन्न हुआ। ma