Mars Transit 2019 : मंगल का राशि परिवर्तन, प्रकोप से बचने के लिए जानें राशि के अनुसार उपाय

मंगल ग्रह का गोचर 7 मई 2019 यानी मंगलवार के दिन सुबह 7:03 बजे वृष राशि से मिथुन राशि में हो रहा है और 22 जून 2019 यानी शनिवार को रात 11:21 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल एक शक्तिशाली ग्रह है। मंगल ग्रह ऊर्जा, शक्ति एवं पराक्रम का कारक माना जाता है। जातक की कुंडली में मंगल साहस और दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है। मंगल के शुभ प्रभावों से व्यक्ति साहसी और वीर होने के साथ-साथ पराक्रमी भी होता है। वहीं मंगल की कमजोर स्थिति इंसान के आत्मविश्वास को कमजोर करती है।लेकिन अगर आप मंगल के लिए कुछ उपाय करते हैं तो मंगल की यह चाल आपका कुछ नही बिगाड़ पाएगी । बुध का मिथुन राशि में गोचर करने पर 12 राशियों के लिए उपाय आइए जानते हैं...



कुंभ राशि के उपाय

मंगल ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करेंगे। इस गोचर के चलते प्रेम जीवन में आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। छोटी-छोटी बातों को लेकर इस दौरान जीवनसाथी या प्रेमी के साथ आपके विवाद हो सकते हैं। इस राशि के नौकरी पेशा लोग इस समयावधि में नई संस्था से जुड़ने का विचार बना सकते हैं। आपकी सेहत इस दौरान बिगड़ सकती है इसलिए अपना ख्याल रखें।उपाय के लिए मंगलवार के दिन गुड़ एवं लाल मसूर की दाल दान करें।


Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 12
  • 13

  • Next Story