Mars Transit 2019 : मंगल का राशि परिवर्तन, प्रकोप से बचने के लिए जानें राशि के अनुसार उपाय

मंगल ग्रह का गोचर 7 मई 2019 यानी मंगलवार के दिन सुबह 7:03 बजे वृष राशि से मिथुन राशि में हो रहा है और 22 जून 2019 यानी शनिवार को रात 11:21 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल एक शक्तिशाली ग्रह है। मंगल ग्रह ऊर्जा, शक्ति एवं पराक्रम का कारक माना जाता है। जातक की कुंडली में मंगल साहस और दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है। मंगल के शुभ प्रभावों से व्यक्ति साहसी और वीर होने के साथ-साथ पराक्रमी भी होता है। वहीं मंगल की कमजोर स्थिति इंसान के आत्मविश्वास को कमजोर करती है।लेकिन अगर आप मंगल के लिए कुछ उपाय करते हैं तो मंगल की यह चाल आपका कुछ नही बिगाड़ पाएगी । बुध का मिथुन राशि में गोचर करने पर 12 राशियों के लिए उपाय आइए जानते हैं...



मीन राशि के उपाय

मंगल का गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव में होगा। इस भाव को सुख भाव भी कहा जाता है। आपके चतुर्थ भाव में मंगल का गोचर आपको मिलेजुले परिणाम देगा। कार्यक्षेत्र में इस दौरान आपको अच्छे फल मिलेंगे और आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। इसका आपको लाभ भी प्राप्त होगा। इस दौरान आप नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकता है। मंगल के बुरे प्रभाव से बचने के लिए प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना करें।


Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 12
  • 13

  • Next Story