सूर्य का वृषभ से मिथुन राशि में गोचर, सूरज से तेज चमकेगी इन तीन राशि के जातक की किस्मत, इन दो का बुरा वक्त शुरू

सूर्य ग्रह का गोचर 15 जून 2019 यानी शनिवार के दिन शाम 5:31 बजे वृष राशि से मिथुन राशि में हो रहा है और 17 जूलाई 2019 यानी बुधवार को सुबह 4:51 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति कहते हैं, इस बार मिथुन संक्रांति है । इस दिन स्नान-दान-तर्पण करना शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म शास्त्रों में सूर्य को पिता का कारक माना जाता है। सूर्य जीवन में सुख, यश, उन्नति, नौकरी और प्रतिष्ठा को प्रभावित करते हैं। इसलिए सूर्य को अनुकूल स्थिति में रखना अत्यंत आवश्यक है। सुर्य का मिथुन राशि में गोचर करने पर 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइए जानते हैं...

कुंभ राशि

सूर्य का गोचर इस समय कुंभ राशि वालों के पांचवें भाव में हो रहा है। कुंडली में पांचवां भाव प्रेम का भाव कहलाता है। इस भाव से संतान और प्रेम आदि का विचार किया जाता है। सूर्य का राशि परिवर्तन आपके लिए अशुभ परिणाम लेकर आ रहा है। सूर्य का परिवर्तन आपके बच्चों के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इस समय आपके बच्चों की सेहत खराब हो सकती है। पति -पत्नि के बीच भी झगड़ा हो सकता है। वहीं प्रेमीयों के बीच भी मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस समय अंहकार न करें नहीं तो आपको इसके नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।




Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 12
  • 13

  • Next Story