सूर्य का वृषभ से मिथुन राशि में गोचर, सूरज से तेज चमकेगी इन तीन राशि के जातक की किस्मत, इन दो का बुरा वक्त शुरू

सूर्य ग्रह का गोचर 15 जून 2019 यानी शनिवार के दिन शाम 5:31 बजे वृष राशि से मिथुन राशि में हो रहा है और 17 जूलाई 2019 यानी बुधवार को सुबह 4:51 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति कहते हैं, इस बार मिथुन संक्रांति है । इस दिन स्नान-दान-तर्पण करना शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म शास्त्रों में सूर्य को पिता का कारक माना जाता है। सूर्य जीवन में सुख, यश, उन्नति, नौकरी और प्रतिष्ठा को प्रभावित करते हैं। इसलिए सूर्य को अनुकूल स्थिति में रखना अत्यंत आवश्यक है। सुर्य का मिथुन राशि में गोचर करने पर 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइए जानते हैं...

मेष राशि

सूर्य का गोचर मेष राशि वालों के लिए तीसरे भाव में हो रहा है। कुंडली का तीसरे भाव को पराक्रम भाव भी कहा जाता है। तीसरे भाव से पराक्रम , छोटे भाई बहनों का विचार किया जाता है। सूर्य का राशि परिवर्तन आपके लिए मिश्रित फल लेकर आ रहा है। सूर्य का परिवर्तन आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा । जिसकी वजह से आप अपने कार्यों को करने में सफल रहेगें । लेकिन इस समय आपको अपने कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का कामना करना पड़ सकता है। वहीं परिवार में छोटे भाई बहनों के साथ आपका तालमेंल काफी अच्छा रहेगा। लेकिन पिता के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है।



Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 12
  • 13

  • Next Story