साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 जून 2019 : इन तीन की चमकेगी किस्मत, इन दो के लिए खतरे की घंटी

साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 जून 2019: साप्ताहिक राशिफल 2019 के अनुसार यह सप्ताह 12 राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत में 17 जून कबीरदास जयंती और 20 जून संकष्टी चतुर्थी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस सप्ताह में ग्रह-नक्षत्रों का बेहद खास संयोग बन रहा है।

वृष (20 अप्रैल-20 मई)

आप अपने कार्य के 9 हिस्सों को पार करके आखरी 10वें हिस्से में जैसे अटक गए हैं। रास्ता अभी धुंधला और कठिनाई भरा लग रहा होगा। आपकी यात्रा अभी अंतिम बिंदु पर नहीं पहुंची है, जहां पर आपको सब साफ दिखाई दे। आपके सोचे हुए नतीजे नहीं मिल पाए हैं और इस कारण हताश महसूस करेंगे।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 10




Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • ...
  • 12
  • 13

  • Next Story